ETV Bharat / state

Vidisha Water Crisis : विदिशा में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी पानी को तरस रहे ग्रामीण - विदिशा में पीने के पानी की समस्या

विदिशा के 600 की आबादी वाले सिरोंज में ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं. गांव में कई नल होने के बाद भी एक नल के भरोसे पूरा गांव पानी पी रहा है. भीड़ ज्यादा होने के कारण यहां पानी के लिए पहुंचे ग्रामीणों की आपस में लड़ाई-झगड़े की भी समस्या बनी रहती है. (mp villages nirmal neer scheme failed) (vidisha Water Crisis)

vidisha Water Crisis
पानी की समस्या
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 11:56 AM IST

विदिशा। गर्मी का मौसम शुरू होते ही सिरोंज के ग्रामीण इलाके में पेयजल संकट होने लगा है. यहां के ग्रामीणों को काफी मशक्कत करने के बाद भी पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों की मांग है कि उन्हे पीने का पानी मुहैया कराया जाए. हैंडपंप से भी पानी आना बंद हो चुका है. पीएचई विभाग (PHE Department) ने नल जल योजना (Nal Jal Yojana) को चलाने के लिए एक टंकी का निर्माण किया था. जो 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक शुरू नहीं हो सकी है. (Vidisha Water Crisis) (hand pumps wells dry up in mp villages)

हैंडपंप और कुएं में पड़ा सूखा : सिरोंज के पंचायत मूडराबागल गांव में इन दिनों जल संकट है. गांव के लोग दिन-रात पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि अभी भी समस्या से अंजान हैं. क्षेत्र के अधिकांश कुंए सूख चुके हैं. इसके साथ ही हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया है.

drinking water shortage vidisha
हैंडपंप से भी पानी आना बंद

Dewas Water Crisis: देवास में गर्मियों की शुरुआत के साथ भीषण पानी की समस्या, हैंडपंप, कुंए सूखे, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

टंकी बनी शोपीस : गांव से 2 किलोमीटर दूर लिधौड़ा से लोग पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. इसी कुएं के पास पीएचई विभाग ने नल जल योजना के तहत गांव में जल आपूर्ति के लिए टंकी का निर्माण कराया था. लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है. लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन निराकरण नहीं हो रहा. (drinking water shortage vidisha) (vidisha Water Crisis)

विदिशा। गर्मी का मौसम शुरू होते ही सिरोंज के ग्रामीण इलाके में पेयजल संकट होने लगा है. यहां के ग्रामीणों को काफी मशक्कत करने के बाद भी पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों की मांग है कि उन्हे पीने का पानी मुहैया कराया जाए. हैंडपंप से भी पानी आना बंद हो चुका है. पीएचई विभाग (PHE Department) ने नल जल योजना (Nal Jal Yojana) को चलाने के लिए एक टंकी का निर्माण किया था. जो 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक शुरू नहीं हो सकी है. (Vidisha Water Crisis) (hand pumps wells dry up in mp villages)

हैंडपंप और कुएं में पड़ा सूखा : सिरोंज के पंचायत मूडराबागल गांव में इन दिनों जल संकट है. गांव के लोग दिन-रात पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि अभी भी समस्या से अंजान हैं. क्षेत्र के अधिकांश कुंए सूख चुके हैं. इसके साथ ही हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया है.

drinking water shortage vidisha
हैंडपंप से भी पानी आना बंद

Dewas Water Crisis: देवास में गर्मियों की शुरुआत के साथ भीषण पानी की समस्या, हैंडपंप, कुंए सूखे, बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

टंकी बनी शोपीस : गांव से 2 किलोमीटर दूर लिधौड़ा से लोग पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. इसी कुएं के पास पीएचई विभाग ने नल जल योजना के तहत गांव में जल आपूर्ति के लिए टंकी का निर्माण कराया था. लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है. लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन निराकरण नहीं हो रहा. (drinking water shortage vidisha) (vidisha Water Crisis)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.