भोपाल। प्रदेश में पिछले 5 दिनों में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश सरकार की चिंताएं भी लगातार बढ़ती चली जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ इस जंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अपील के बाद शासन-प्रशासन लोगों की मदद में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में विदिशा नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. ये रकम करीब 4 लाख 22 हजार रुपए है.
इसके अलावा कई सामाजिक संगठन ऐसे हैं, जो पलायन कर रहे मजूदरों की मदद कर रहे हैं. उनके भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. साथ ही हैंडमेड फ्री मास्क बांट रहे हैं.