भोपाल। पुलिस ने वाहन चोरी को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से 1 लाख 70 की कीमत की 6 अलग अलग तरह की गाड़ियां जब्त कि गई है. फिलहाल पुलिस से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि वाहन चोरी और अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की पल्सर के साथ पकड़ा गया. जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने नाम इमरान बताया. आरोपी द्वारा अपने साथी बबलू टोपी उर्फ वाजिद निवासी रायसेन के साथ भोपाल और विदिशा से वाहन चोरी करना बताया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 6 वाहन चोरी के बरामद किए. जिनकी कुल कीमत 1 लाख 70 हजार बताई जा रही है. इन वाहनों में 1 बजाज डिस्कवर, 2 स्कूटी, 4 एक्स एक्स 3 हीरो होंडा, सिरोंज जिला विदिशा की 40 हीरो हौंडा डीलक्स, 5 बजाज पल्सर क्रमांक 6 एक्टिवा बिना नंबर की चेचिस और इंजन नंबर मिटा हुआ है. इस प्रकार भोपाल पुलिस ने लाखों रुपये के चोरी के वाहनों के साथ आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.