भोपाल। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हम लगातार बांग्लादेशी घुसपैठ, लव जिहाद, नक्सली और गौ हत्या जैसे मामलों को लेकर काम कर रहे हैं. जिस तरीके से धर्मांतरण को लेकर मिशनरीज का नेक्सेस काम कर रहा है, उस पर विश्व हिंदू परिषद की नजर है. 56 भारतीयों की सूची सरकार को कार्रवाई के लिए सौंपी गई है.
राम मंदिर के लिए 2500 करोड़
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री ने मध्यप्रदेश में लव जिहाद कानून बनाने पर सरकार को धन्यवाद देते हुए महामंत्री ने कहा है कि अन्य राज्यों में भी लव जिहाद पर कानून बने, ताकि समाज में धर्मांतरण जैसी घटनाएं रुकें.
रोजगार सरकार के लिए बड़ा टास्कः सीएम शिवराज
धर्मांतरण लव जिहाद के विरोध में उतरेगी VHP
केंद्रीय महामंत्री ने मध्य प्रदेश के 2 जिलों में धर्मांतरण को लेकर चल रहे नेक्सेस पर चिंता जताते हुए कहा है कि स्थानीय विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने झाबुआ और अलीराजपुर में धर्मांतरण कराने वाले करीब 56 पादरियों की सूची सरकार को सौंपी है, ताकि सरकार उनपर सख्ती से कार्रवाई करे.