भोपाल। पशुओं को स्वस्थ रखने के साथ उनकी वंशवृद्धि बनाए रखने के लिए हर साल पशु चिकित्सालय में करोड़ों की दवाईयां, इंजेक्शन और मेडिकल की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि जिला मुख्यालय के बैरसिया तहसील स्थित शासकीय पशु चिकित्सालय में समय पर डॉक्टर नहीं मिलते हैं और न ही दवाईयां मिलती हैं. मजबूरी में पशु मालिकों को बाजार से दवाईयां खरीदकर बीमार पशुओं का इलाज कराना पड़ रहा है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयों का अपनी जिम्मेदारी की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं है.
- नया भवन बन गया पर नहीं मिल रही सुविधाएं
नगर के पशु चिकित्सालय का नया भवन तो चकाचक बनवा दिया गया है, लेकिन यहां पशु चिकित्सकों और दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं है. इस कारण पशु मालिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. बर्ड फ्लू जैसी बीमारी का खासा असर मध्यप्रदेश में देखने को मिला है, ऐसी परिस्थिति में वेटरनरी हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ का होना आवश्यक है.
- वीडियो वायरल होने के बाद जागा प्रबंधन
बुधवार सुबह विजय राम नैनावत अपने पालतू पशु का इलाज करवाने बैरसिया के शासकीय पशु अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें अस्पताल खुला तो मिला लेकिन वहां पर डॉक्टर या कोई स्टाफ मौजूद नहीं था. जिसके बाद विजय ने वीडियो बनाया उसको वरिष्ठ अधिकारियों को बताने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के एक घंटे बाद क अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ आया और उनके साथ अभद्रता करी उनसे पैसे भी मांगे और उनसे बाहर से दवाई लाने को कहा गया. इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने एसडीएम बैरसिया की है. जिस पर एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है.