ETV Bharat / state

17 फरवरी को राजधानी भोपाल में पदभार संभालेंगे वीडी शर्मा, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 17 फरवरी को शाम 4:00 बजे पूरे विधि विधान के साथ बीजेपी कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. यही वजह है कि कार्यकर्ताओं के द्वारा अभी से उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

VD Sharma to take charge in Bhopal on 17 February
17 फरवरी को राजधानी भोपाल में पदभार संभालेंगे वीडी शर्मा
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:29 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलें आखिरकार अब समाप्त हो गई हैं. खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. विष्णु दत्त शर्मा का नाम घोषित होने के बाद अब कार्यकर्ताओं में भी एक नया जोश दिखाई देने लगा है. बीजेपी के द्वारा उनके स्वागत सत्कार की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, जिसे लेकर कार्यकर्ता जुट गए हैं.

17 फरवरी को राजधानी भोपाल में पदभार संभालेंगे वीडी शर्मा

नए प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता कार्यालय में सफाई करवा रहे हैं तो वहीं उनके स्वागत अभिनंदन के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता जितेंद्र का कहना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित हो चुका है और अब 17 फरवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान कई वरिष्ठ नेता भी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इसके अलावा जिस रास्ते से नए प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी कार्यालय आएंगे, वहां पर भी कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में भी आतिशबाजी और ढोल के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष का सत्कार किया जाएगा. निश्चित रूप से नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा युवा हैं और उनके पीछे युवाओं की एक बड़ी टीम है.

लंबे इंतजार के बाद लगी नाम पर मुहर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए कई दिग्गज नेता कतार में थे, लेकिन सांसद विष्णु दत्त शर्मा का लंबे समय से संघ से जुड़ाव उनके काम आया है. यही वजह है कि कई दिग्गज नेताओं को दरकिनार करते हुए एक युवा सांसद को बीजेपी की कमान सौंपी गई है. ताकि प्रदेश में एक नई जोश के साथ पार्टी को खड़ा किया जा सके.

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलें आखिरकार अब समाप्त हो गई हैं. खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. विष्णु दत्त शर्मा का नाम घोषित होने के बाद अब कार्यकर्ताओं में भी एक नया जोश दिखाई देने लगा है. बीजेपी के द्वारा उनके स्वागत सत्कार की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, जिसे लेकर कार्यकर्ता जुट गए हैं.

17 फरवरी को राजधानी भोपाल में पदभार संभालेंगे वीडी शर्मा

नए प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता कार्यालय में सफाई करवा रहे हैं तो वहीं उनके स्वागत अभिनंदन के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता जितेंद्र का कहना है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का नाम घोषित हो चुका है और अब 17 फरवरी को नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान कई वरिष्ठ नेता भी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इसके अलावा जिस रास्ते से नए प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी कार्यालय आएंगे, वहां पर भी कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग मंच बनाकर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में भी आतिशबाजी और ढोल के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष का सत्कार किया जाएगा. निश्चित रूप से नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा युवा हैं और उनके पीछे युवाओं की एक बड़ी टीम है.

लंबे इंतजार के बाद लगी नाम पर मुहर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए कई दिग्गज नेता कतार में थे, लेकिन सांसद विष्णु दत्त शर्मा का लंबे समय से संघ से जुड़ाव उनके काम आया है. यही वजह है कि कई दिग्गज नेताओं को दरकिनार करते हुए एक युवा सांसद को बीजेपी की कमान सौंपी गई है. ताकि प्रदेश में एक नई जोश के साथ पार्टी को खड़ा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.