ETV Bharat / state

राहत पैकेज के दूसरे चरण में किसान, श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए सौगात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष - gifts for farmers, workers and small traders in second phase of relief package

कोरोना संकट से उबरने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की गई है. जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐतिहासिक कदम बताया है, साथ ही उन्होंने कहा कि, राहत पैकेज के दूसरे चरण में किसान, श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए सौगात है.

vd sharma said that Gifts for farmers, workers and small traders in the second phase of the relief package in bhopal
राहत पैकेज है गरीब कल्याण का प्रतिबिंब
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:19 AM IST

भोपाल| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राहत पैकेज के दूसरे चरण में अप्रवासी श्रमिकों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए की गई अहम घोषणाओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है, साथ ही प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे चरण की राहत घोषणा को लेकर कहा है कि, इस दूसरे पैकेज में किसान, श्रमिक और छोटे व्यापारियों के लिए ढेर सारी सौगात दी गई है, जो ऐसी विषम परिस्थितियों में सभी को राहत पहुंचाएगी.

राहत पैकेज है गरीब कल्याण का प्रतिबिंब

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, गरीब कल्याण भारतीय जनता पार्टी सरकार का बड़ा एजेंडा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया राहत पैकेज गरीब कल्याण का प्रतिबिंब है. राहत पैकेज के दूसरे चरण में प्रवासी श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों और किसानों को सौगात दी है. राहत पैकेज के माध्यम से 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को अगले 2 महीने 5 किलो गेहूं, चावल और चना मिलेगा. 'वन नेशन-वन राशनकार्ड' स्कीम लागू होने से गरीब व्यक्ति को देश के किसी भी हिस्से में आसानी से राशन मिल सकेगा.

समाज के हर तबके को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि, देश की जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर इस अभूतपूर्व पैकेज में समाज के हर तबके, हर वर्ग और हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले चरण में छोटे व्यवसायों, रियल एस्टेट, संगठित क्षेत्र के वर्कर और अन्य लोगों के लिए करीब 6 लाख करोड़ की घोषणाएं की थी. गुरुवार को राहत पैकेज के दूसरे चरण में वित्त मंत्री ने अप्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों के साथ किसानों को बड़ी राहत दी है.

दो महीनों तक मजदूरों को मिलेगा फ्री राशन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याज में छूट की स्कीम 31 मई तक बढ़ा दी गई है, साथ ही अप्रवासी मजदूरों को जो अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, उन्हें वहीं पर काम देने की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है. उन्होंने कहा कि, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. जिसके तहत अगले 2 महीनों तक मजदूरों को फ्री राशन देने का निर्णय भी केन्द्र सरकार ने लिया है. इसके लिए 35 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया है. जिसमें 5-5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना प्रति परिवार 2 माह तक देने का निर्णय कर उसके जीवनयापन की चिंता की है.

अर्थव्यवस्था और विकास को मिलेगी गति

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत देश के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज देकर न सिर्फ कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में निर्णय लिया है, बल्कि इस निर्णय से अर्थव्यवस्था और विकास को गति मिलेगी.

मध्यमवर्ग को भी मिलेगा फायदा

बीजेपी का दावा है कि इस राहत पैकेज से देश के समस्त मध्यमवर्ग के लोगों को भी फायदा मिलेगा, जो देश के विकास में भागीदार बने हुए हैं. मनरेगा के तहत श्रमिकों को मिलने वाली राशि 182 से बढ़ाकर 202 रूपए कर दी है. वहीं किसानों को 31 मई तक कर्ज के ब्याज पर छूट दी गई है. छोटे व्यापारियों को मुद्रा योजना के तहत 50 हजार के कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज की राहत देने का निर्णय स्वागत योग्य है.

भोपाल| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राहत पैकेज के दूसरे चरण में अप्रवासी श्रमिकों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए की गई अहम घोषणाओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है, साथ ही प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे चरण की राहत घोषणा को लेकर कहा है कि, इस दूसरे पैकेज में किसान, श्रमिक और छोटे व्यापारियों के लिए ढेर सारी सौगात दी गई है, जो ऐसी विषम परिस्थितियों में सभी को राहत पहुंचाएगी.

राहत पैकेज है गरीब कल्याण का प्रतिबिंब

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, गरीब कल्याण भारतीय जनता पार्टी सरकार का बड़ा एजेंडा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया राहत पैकेज गरीब कल्याण का प्रतिबिंब है. राहत पैकेज के दूसरे चरण में प्रवासी श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों और किसानों को सौगात दी है. राहत पैकेज के माध्यम से 8 करोड़ प्रवासी श्रमिकों को अगले 2 महीने 5 किलो गेहूं, चावल और चना मिलेगा. 'वन नेशन-वन राशनकार्ड' स्कीम लागू होने से गरीब व्यक्ति को देश के किसी भी हिस्से में आसानी से राशन मिल सकेगा.

समाज के हर तबके को मिलेगी राहत

उन्होंने कहा कि, देश की जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर इस अभूतपूर्व पैकेज में समाज के हर तबके, हर वर्ग और हर क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले चरण में छोटे व्यवसायों, रियल एस्टेट, संगठित क्षेत्र के वर्कर और अन्य लोगों के लिए करीब 6 लाख करोड़ की घोषणाएं की थी. गुरुवार को राहत पैकेज के दूसरे चरण में वित्त मंत्री ने अप्रवासी मजदूर, स्ट्रीट वेंडर, छोटे व्यापारियों के साथ किसानों को बड़ी राहत दी है.

दो महीनों तक मजदूरों को मिलेगा फ्री राशन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को दिए जाने वाले कर्ज पर ब्याज में छूट की स्कीम 31 मई तक बढ़ा दी गई है, साथ ही अप्रवासी मजदूरों को जो अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, उन्हें वहीं पर काम देने की कार्ययोजना सरकार ने बनाई है. उन्होंने कहा कि, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है. जिसके तहत अगले 2 महीनों तक मजदूरों को फ्री राशन देने का निर्णय भी केन्द्र सरकार ने लिया है. इसके लिए 35 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान किया है. जिसमें 5-5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना प्रति परिवार 2 माह तक देने का निर्णय कर उसके जीवनयापन की चिंता की है.

अर्थव्यवस्था और विकास को मिलेगी गति

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत देश के विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज देकर न सिर्फ कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में निर्णय लिया है, बल्कि इस निर्णय से अर्थव्यवस्था और विकास को गति मिलेगी.

मध्यमवर्ग को भी मिलेगा फायदा

बीजेपी का दावा है कि इस राहत पैकेज से देश के समस्त मध्यमवर्ग के लोगों को भी फायदा मिलेगा, जो देश के विकास में भागीदार बने हुए हैं. मनरेगा के तहत श्रमिकों को मिलने वाली राशि 182 से बढ़ाकर 202 रूपए कर दी है. वहीं किसानों को 31 मई तक कर्ज के ब्याज पर छूट दी गई है. छोटे व्यापारियों को मुद्रा योजना के तहत 50 हजार के कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज की राहत देने का निर्णय स्वागत योग्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.