ETV Bharat / state

कांग्रेस की प्लानिंग हुई फेल, भारत बंद में किसानों ने नहीं दिया साथ - वीडी शर्मा

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 4:43 PM IST

किसान आंदोलन को लेकर वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की प्लानिंग पूरी तरह से फेल हो गई है, क्योंकि भारत बंद में किसानों ने उनका साथ नहीं दिया है. किसान कृषि कानून को समझ चुके हैं.

VD Sharma
वीडी शर्मा

भोपाल। कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. ऐसे में राजधानी भोपाल में भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारत बंद पर प्रदेश की स्थिति को लेकर कहा कि कांग्रेस की तमाम कोशिशें विफल रही है. वीडी शर्मा ने कहा कि भारत बंद का असर प्रदेश में क्या पूरे भारत में ही देखने को नहीं मिला.

भारत बंद में किसानों ने नहीं दिया साथ

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के किसानों ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया. वहीं किसानों पर राजनीति करने वाले कांग्रेस के मुखिया भी कहीं नज़र नहीं आए. प्रदेश के किसान भी भारत बंद के समर्थन में नहीं हैं. वे कृषि कानून को समझ चुके हैं, बहुत जल्द दिल्ली का आंदोलन भी खत्म हो जाएगा.

कांग्रेस को नहीं मिला किसानों का समर्थन

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश में जब-जब जनता के हित मे कोई कानून आता है, तो कांग्रेस उसके विरोध में देश में अस्थिरता फैलाने का काम करती है. कांग्रेस ने सीएए का विरोध किया. लोगों को भड़काने की कोशिश की लेकिन आखिरकार लोगों ने उस बिल को समझा. वहीं आर्टिकल 370 का विरोध करने की भी कोशिश की. वीडी शर्मा ने कहा कि आज जब किसान के हित में कृषि कानून लाया जा रहा है तो इसके भी विरोध में कांग्रेस किसानों को भड़काने का प्रयास कर रही है. लेकिन किसानों ने कांग्रेस का साथ न देकर यह साफ किया है कि वे इस कानून को समझ चुके हैं. यही वजह है कि भारत बंद का असर कहीं देखने को नहीं मिला.

वीडी शर्मा ने कहा कि जिस कानून को लेकर कांग्रेस आज विरोध कर रही है. उन्ही की पार्टी के बड़े नेता कपिल सिब्बल ने 6 दिसंबर को राज्यसभा में किसान कानून का समर्थन किया था. इसके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अमरिंदर सिंह इन सभी ने इस कानून का समर्थन किया था.

पेट्रोल डीजल के दामों पर साधी चुप्पी

वहीं प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. प्रदेश में पेट्रोल के दाम 91 रुपये लीटर हो गया है. जिसको लेकर पूछे गए सवाल पर वीडी शर्मा चुप्पी साधते नज़र आए.

भोपाल। कृषि कानून के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. ऐसे में राजधानी भोपाल में भारत बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भारत बंद पर प्रदेश की स्थिति को लेकर कहा कि कांग्रेस की तमाम कोशिशें विफल रही है. वीडी शर्मा ने कहा कि भारत बंद का असर प्रदेश में क्या पूरे भारत में ही देखने को नहीं मिला.

भारत बंद में किसानों ने नहीं दिया साथ

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के किसानों ने कांग्रेस का समर्थन नहीं किया. वहीं किसानों पर राजनीति करने वाले कांग्रेस के मुखिया भी कहीं नज़र नहीं आए. प्रदेश के किसान भी भारत बंद के समर्थन में नहीं हैं. वे कृषि कानून को समझ चुके हैं, बहुत जल्द दिल्ली का आंदोलन भी खत्म हो जाएगा.

कांग्रेस को नहीं मिला किसानों का समर्थन

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि देश में जब-जब जनता के हित मे कोई कानून आता है, तो कांग्रेस उसके विरोध में देश में अस्थिरता फैलाने का काम करती है. कांग्रेस ने सीएए का विरोध किया. लोगों को भड़काने की कोशिश की लेकिन आखिरकार लोगों ने उस बिल को समझा. वहीं आर्टिकल 370 का विरोध करने की भी कोशिश की. वीडी शर्मा ने कहा कि आज जब किसान के हित में कृषि कानून लाया जा रहा है तो इसके भी विरोध में कांग्रेस किसानों को भड़काने का प्रयास कर रही है. लेकिन किसानों ने कांग्रेस का साथ न देकर यह साफ किया है कि वे इस कानून को समझ चुके हैं. यही वजह है कि भारत बंद का असर कहीं देखने को नहीं मिला.

वीडी शर्मा ने कहा कि जिस कानून को लेकर कांग्रेस आज विरोध कर रही है. उन्ही की पार्टी के बड़े नेता कपिल सिब्बल ने 6 दिसंबर को राज्यसभा में किसान कानून का समर्थन किया था. इसके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अमरिंदर सिंह इन सभी ने इस कानून का समर्थन किया था.

पेट्रोल डीजल के दामों पर साधी चुप्पी

वहीं प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. प्रदेश में पेट्रोल के दाम 91 रुपये लीटर हो गया है. जिसको लेकर पूछे गए सवाल पर वीडी शर्मा चुप्पी साधते नज़र आए.

Last Updated : Dec 8, 2020, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.