ETV Bharat / state

वीडी शर्मा का सोनिया गांधी से सवाल, क्या कांग्रेस करेगी कमलनाथ पर कार्रवाई ?

कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या इस मामले को लेकर कमलनाथ के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया जाएगा.

VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:31 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीजेपी लगातार उनके खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या इस मामले को लेकर कमलनाथ के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. वीडी शर्मा ने कहा कि, दुर्भाग्य का विषय है कमलनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. उनके बयान से नारी जगत का अपमान हुआ है. इसका जवाब जनता देगी.

कलमनाथ जिनकी कृपा से मुख्यमंत्री बने उनकी बात भी नहीं मानी

वीडी शर्मा ने कहा इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, लेकिन जिस परिवार की कृपा से कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए अब कमलनाथ उनकी बात भी नहीं मान रहे हैं. माफी भी नहीं मांग रहे हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि 'मैं सोनिया गांधी से सवाल पूछता हूं कि क्या कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाएगा'?

दिग्विजय सिंह को प्रदेश में कोई भी तवज्जो नहीं देता

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को मदारी कहा है. इसे लेकर वीडी शर्मा ने कहां की जिनकी खुद की कोई क्रेडिबिलिटी है. वह प्रदेश के मुखिया के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं. यह वह नेता है जो कभी भी तो कभी सेना पर सवाल खड़े करते हैं इनको और इनकी बातों को प्रदेश में कोई भी तवज्जो नहीं देता है.

बिसाहूलाल सिंह का वीडियो 7 से 8 साल पुराना

मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल होने पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह 7 से 8 साल पुराना वीडियो है, जिसे वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस तरह के काम कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में उपचुनाव की पूरी 28 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी और जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बीजेपी लगातार उनके खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या इस मामले को लेकर कमलनाथ के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. वीडी शर्मा ने कहा कि, दुर्भाग्य का विषय है कमलनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. उनके बयान से नारी जगत का अपमान हुआ है. इसका जवाब जनता देगी.

कलमनाथ जिनकी कृपा से मुख्यमंत्री बने उनकी बात भी नहीं मानी

वीडी शर्मा ने कहा इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया, लेकिन जिस परिवार की कृपा से कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए अब कमलनाथ उनकी बात भी नहीं मान रहे हैं. माफी भी नहीं मांग रहे हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि 'मैं सोनिया गांधी से सवाल पूछता हूं कि क्या कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाएगा'?

दिग्विजय सिंह को प्रदेश में कोई भी तवज्जो नहीं देता

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को मदारी कहा है. इसे लेकर वीडी शर्मा ने कहां की जिनकी खुद की कोई क्रेडिबिलिटी है. वह प्रदेश के मुखिया के बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं. यह वह नेता है जो कभी भी तो कभी सेना पर सवाल खड़े करते हैं इनको और इनकी बातों को प्रदेश में कोई भी तवज्जो नहीं देता है.

बिसाहूलाल सिंह का वीडियो 7 से 8 साल पुराना

मंत्री बिसाहूलाल सिंह का एक वीडियो वायरल होने पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि यह 7 से 8 साल पुराना वीडियो है, जिसे वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस तरह के काम कर रहे हैं और जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में उपचुनाव की पूरी 28 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी और जनता कांग्रेस को जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.