भोपाल। चीन के वुहान से निकला आंखों से भी न दिखने वाला वायरस पूरी दुनिया को दिन में तारे दिखा रहा है, पूरी दुनिया कोरोना को हराने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. भारत भी हर वो कोशिश कर रहा है, जिससे देश को कोरोना की मार से बचाया जा सके. पीएम मोदी ने वक्त रहते लॉकडाउन कर हालात काबू में करने की कोशिश की, अभी भी लगातार हर राज्य में नए मरीज मिल रहे हैं. सभी राज्यों को केंद्र सरकार हर संभव मदद दे रही. जिसकी जानकारी मध्यप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर दी.
-
कोरोना से लड़ाई में राज्यों की आर्थिक रूप से हरसंभव सहायता कर रही मोदी सरकार।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 के लिए केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्यों हेतु 46,038 करोड़ रु स्वीकृत किए, ताकि इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों के पास पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित हो सके। pic.twitter.com/e3SLsVnSIQ
">कोरोना से लड़ाई में राज्यों की आर्थिक रूप से हरसंभव सहायता कर रही मोदी सरकार।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 23, 2020
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 के लिए केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्यों हेतु 46,038 करोड़ रु स्वीकृत किए, ताकि इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों के पास पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित हो सके। pic.twitter.com/e3SLsVnSIQकोरोना से लड़ाई में राज्यों की आर्थिक रूप से हरसंभव सहायता कर रही मोदी सरकार।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) April 23, 2020
केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 के लिए केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्यों हेतु 46,038 करोड़ रु स्वीकृत किए, ताकि इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों के पास पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित हो सके। pic.twitter.com/e3SLsVnSIQ
वीडी शर्मा ने लिखा- कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार राज्यों की आर्थिक रूप से हरसंभव सहायता कर रही है. केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 के लिए केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्यों के लिए 46,038 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, ताकि इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों के पास पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित हो सके. केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश को 3,630.60 करोड़ की सहायता राशि दी है. इसी तरह सरकार ने दूसरे राज्यों को भी सहायता राशि भेजी है. जिसमें उत्तरप्रदेश को सबसे ज्यादा राशि भेजी गई है.