भोपाल। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का काम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद का समर्थन करना है या फिर तुष्टिकरण की नीति पर वोट बैंक के लिए धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बात करना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस यही तक सीमित रह गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे भारत में आतंकवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के साथ खड़ी होती है.
आंतकवाद के समर्थकों क साथ खड़ी कांग्रेस: बेंगलुरु चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करना पीएफआई जिस पर प्रतिबंध लगा है, उसे लेकर कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार का ये कहना कि हम उनको वापस लेकर आएंगे. ये प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद का समर्थन करना है या फिर तुष्टीकरण की नीति पर वोट बैंक के लिए धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की बात करना है. कांग्रेस केवल यहीं तक सीमित रह गई है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम है पूरे भारत में आज कांग्रेस आतंकवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के साथ खड़े होती दिखाई दे रही है. चाहे वह राहुल गांधी हो या यहां के नेता डीके शिवकुमार हो. प्रदेश में दिग्विजय सिंह जैसे लोग इन्हीं आतंकवादियों का समर्थन करते हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश के अंदर सिमी का नेटवर्क नेस्तानाबूद कर दिया. पीएफआई खत्म हो रही है. देश में आतंकवाद खत्म हो रहा है. वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और आतंकवाद समाप्त हो चुका है.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
दो दिन बेंगलुरु चुनाव प्रचार में रहेंगे वीडी: बेंगलुरु पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दो दिन कर्नाटक के चुनाव प्रचार में रहेंगे. बेंगलुरु की मलेश्वरम विधानसभा सीट के गायत्री नगर में पद यात्रा में भी वीडी शर्मा शामिल होंगे. शंकरा जयंती के कार्यक्रम में भी वीडी शर्मा शामिल होंगे.