भोपाल। पूर्व दिग्विजय सिंह हमेशा अपने विवादों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कभी ईवीएम, कभी पीएम मोदी,कभी सिंधिया तो कभी प्रदेश सरकार को लेकर दिग्विजय सिंह आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं, वहीं एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने विवादित बयान दिया. जहां उनके दलाली वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ के निवास पर यही सब होता था, यही कारण है कि दिग्विजय सिंह को यह सब कुछ याद है.
कमलनाथ के यहां यही करते रहे इसलिए याद है
वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ के निवास पर यही सब करते रहते थे. इसीलिए सब कुछ इनको याद है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलाली कहां होती थी, यह सभी जानते हैं 281 करोड़ रुपए का आयकर का छापा इनके परिवार और उनके रिश्तेदारों पर ही पड़ा था.
दिग्विजयसिंह के विवादित बयान
- मीनाक्षी नटराजन को संबोधित करते हुए टंचमाल
- ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था
- जाकिर नाइक को धर्म गुरु कहा था
- साध्वी प्रज्ञा को भगवा आतंकवाद कहा था
- आंतकी हाफिज सईद को हाफिज साहेब था
शिवराज मंच से लगाते रहे हैं आरोप
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर मंच से यही कहते हुए नजर आते हैं कि कमलनाथ सरकार में मंत्रालय दलालों का अड्डा बना हुआ था. कमलनाथ सरकार के दौरान ही कमलनाथ और उनके करीबी रहे प्रवीण कक्कड़ आरके के अलावा अन्य रिश्तेदारों के यहां आयकर का छापा पड़ा था. जिसके बाद से लगातार कमलनाथ को लेकर बीजेपी हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है
क्या है मामला ?
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि शिवराज सिंह चौहान हर मंच से कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में मंत्रालय (वल्लभ भवन) को दलाली का अड्डा बना दिया गया था. इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिर्फ एक लाइन कही कि मामा की दलाली घर से होती है.