ETV Bharat / state

दलाली पर दंगल! दिग्गी का 'शिव' पर वार, वीडी का पलटवार - वीडी शर्मा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मामा की दलाली घर से होती है, जिस पर तिलमिलाए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इशारों इशारों में दिग्विजय सिंह को ही दलाल बता दिया.

vd-sharma-hit-back-at-digvijay-singhs-controversial-statement
दिग्गी
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 3:59 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादित बयानों से चोली दामन का रिश्ता है. दिग्विजय सिंह के बयान ज्यादातर विवादों में रहते हैं. फिर चाहे मीनाक्षी नटराजन को 100 टका टंच माल बताना हो या ओसामा को ओसामाजी कहकर संबोधित करने का. इस बार दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लेकर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.

मामा के घर से होती है दलाली

दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पर पहुंचे थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि शिवराज सिंह चौहान हर मंच से कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में मंत्रालय (वल्लभ भवन) को दलाली का अड्डा बना दिया गया था. इसके जवाब में उन्होंने सिर्फ एक लाइन कहा कि मामा की दलाली घर से होती है.

दिग्विजय सिंह का बयान

वीडी शर्मा का जवाब

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ के निवास पर यही सब करते रहते थे. इसीलिए सब कुछ इनको याद है. लिहाजा इशारों-इशारों में वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को दलाल बता दिया. साथ ही कहा कि दलाली कहां होती थी, यह सभी जानते हैं, 281 करोड़ रुपए का आयकर का छापा इनके परिवार और उनके रिश्तेदारों पर ही पड़ा था.

वीडी शर्मा का बयान

हर मंच पर शिवराज ने मंत्रालय को बताया था दलालों का अड्डा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर मंच से यही कहते हुए सुने जाते हैं कि कमलनाथ सरकार में मंत्रालय दलालों का अड्डा बन गया था. कमलनाथ सरकार के दौरान ही कमलनाथ और उनके करीबी रहे प्रवीण कक्कड़ आरके मिगलानी के अलावा अन्य रिश्तेदारों के यहां आयकर का छापा पड़ा था. जिसके बाद से लगातार कमलनाथ को लेकर बीजेपी हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है.

दिग्विजय सिंह के विवादित बयान

दिग्विजय सिंह ने इस तरह का बयान पहली दफा नहीं दिया है, इससे पहले साल 2013 में मंदसौर की एक आमसभा में दिग्विजय सिंह ने अपने आप को राजनीति का पुराना जौहरी बताते हुए कहा था कि, 'मुझे पता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है. इस क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी नटराजन सौ टका टंच माल हैं. इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया था.

ओसामा को कहा था 'ओसामा जी'

ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कैसे 'ओसामा जी' इतने सालों से पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी के पास रह रहा था और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी.

जाकिर नाइक को शांति का संदेश देने वाला बताया था

साल 2012 में एक इवेंट के दौरान दिग्विजय सिंह ने इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक के साथ मंच साझा किया था. इस इवेंट में दिग्विजय सिंह ने नाइक की तारीफ की थी. दिग्विजय सिंह ने नाइक को दुनिया में शांति का संदेश देने वाला बताया था. इस इवेंट का वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

साध्वी को कहा था भगवा आतंकवाद

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भगवा आतंकवाद कहा था.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादित बयानों से चोली दामन का रिश्ता है. दिग्विजय सिंह के बयान ज्यादातर विवादों में रहते हैं. फिर चाहे मीनाक्षी नटराजन को 100 टका टंच माल बताना हो या ओसामा को ओसामाजी कहकर संबोधित करने का. इस बार दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लेकर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है.

मामा के घर से होती है दलाली

दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पर पहुंचे थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि शिवराज सिंह चौहान हर मंच से कहते हैं कि कांग्रेस सरकार में मंत्रालय (वल्लभ भवन) को दलाली का अड्डा बना दिया गया था. इसके जवाब में उन्होंने सिर्फ एक लाइन कहा कि मामा की दलाली घर से होती है.

दिग्विजय सिंह का बयान

वीडी शर्मा का जवाब

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ के निवास पर यही सब करते रहते थे. इसीलिए सब कुछ इनको याद है. लिहाजा इशारों-इशारों में वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को दलाल बता दिया. साथ ही कहा कि दलाली कहां होती थी, यह सभी जानते हैं, 281 करोड़ रुपए का आयकर का छापा इनके परिवार और उनके रिश्तेदारों पर ही पड़ा था.

वीडी शर्मा का बयान

हर मंच पर शिवराज ने मंत्रालय को बताया था दलालों का अड्डा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर मंच से यही कहते हुए सुने जाते हैं कि कमलनाथ सरकार में मंत्रालय दलालों का अड्डा बन गया था. कमलनाथ सरकार के दौरान ही कमलनाथ और उनके करीबी रहे प्रवीण कक्कड़ आरके मिगलानी के अलावा अन्य रिश्तेदारों के यहां आयकर का छापा पड़ा था. जिसके बाद से लगातार कमलनाथ को लेकर बीजेपी हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है.

दिग्विजय सिंह के विवादित बयान

दिग्विजय सिंह ने इस तरह का बयान पहली दफा नहीं दिया है, इससे पहले साल 2013 में मंदसौर की एक आमसभा में दिग्विजय सिंह ने अपने आप को राजनीति का पुराना जौहरी बताते हुए कहा था कि, 'मुझे पता है कि कौन फर्जी है और कौन सही है. इस क्षेत्र की सांसद मीनाक्षी नटराजन सौ टका टंच माल हैं. इसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया था.

ओसामा को कहा था 'ओसामा जी'

ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कैसे 'ओसामा जी' इतने सालों से पाकिस्तान की मिलिट्री एकेडमी के पास रह रहा था और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी.

जाकिर नाइक को शांति का संदेश देने वाला बताया था

साल 2012 में एक इवेंट के दौरान दिग्विजय सिंह ने इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक के साथ मंच साझा किया था. इस इवेंट में दिग्विजय सिंह ने नाइक की तारीफ की थी. दिग्विजय सिंह ने नाइक को दुनिया में शांति का संदेश देने वाला बताया था. इस इवेंट का वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

साध्वी को कहा था भगवा आतंकवाद

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भगवा आतंकवाद कहा था.

Last Updated : Jan 8, 2021, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.