भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना से बचाव कार्यों के लिए वर्धमान टेक्सटाइल्स बुदनी के डायरेक्टर यशपाल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जनसहयोग स्वरूप एक करोड़ रुपए दिए हैं. इसके पहले एचईजी लिमिटेड ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए की राशि दी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य संस्थाओं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और समर्थ वर्ग से अपील की है कि वे इस आपदा से बचाव के प्रयासों में अपना आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें.
अभी तक कौन-कौन दे चुका है सहायता राशि
- संकट की इस घड़ी में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अपनी एक-एक माह की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है.
- आईएएस एसोसिएशन ने भी अपनी एक माह की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी हैं.
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया.
- मध्य प्रदेश की 23 हजार पंचायतों के संगठन मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन द्वारा 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई है.
- मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा अपने एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया गया है.
- मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 2 करोड़ रुपए दिए हैं.
- महाकाल मंदिर समिति मुख्यमंत्री सहायता कोष और प्रधानमंत्री सहायता कोष में ढाई-ढाई लाख रुपए की सहायता देगी.