ETV Bharat / state

दो महीने बाद Van Vihar अनलॉक, बारिश में मोर बने आकर्षण का केंद्र - Peacock became the center of attraction in Van Vihar

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए महीनों से राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लागू था. इस वजह से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को भी बंद कर दिया गया था. वहीं दो महीनों बाद वन विहार को अनलॉक कर दिया गया है. जहां लोगों की तादाद अच्छी खासी दिखी.

Peacock became the center of attraction in Van Vihar
वन विहार में मोर बने आकर्षण का केंद्र
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:53 AM IST

भोपाल। शहर अनलॉक होने के बाद 17 जून को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए दोबारा खोला गया. जैसै ही वन विहार खोला गया वन्य प्रेमियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी. वर्किंग डे की वजह से सुबह के समय ज्यादा लोग तो नहीं पहुंचे, लेकिन शाम को भीड़ साफ दिखी. मोर की आवाज ने लोगों को मुग्ध किया. रिमझिम बारिश के बीच लोगों ने वन विहार की सैर का लुत्फ उठाया.

दो महीने बाद खुला वन विहार

दरअसल, 17 जून को वन विहार आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. खुलने के साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा लगेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शाम होते-होते वन्य प्रेमियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल गई. रिमझिम बारिश के बीच लोग वन विहार पहुंचे, और उनकी निगाहें यहां मौजूद जानवरों के साथ ही पक्षियों को ढूंढती नजर आई. लोगों ने इन पलों को अपने मोबाइल में कैद किया.

मोर की आवाज बनी आकर्षण का केंद्र

वन विहार नेशनल पार्क में राष्ट्रीय पक्षी मोर आकर्षण के केन्द्र में रहे. सैर करने आए लोगों ने उत्सुकतावश उनकी तस्वीरों को मोबाइल में कैद किया. हल्की बारिश के बीच मोरों का पंख फैलाकर नृत्य करना उन्हें काफी पसंद आया.

वन्य विहार आएं तो ऐसे-

  • वन विहार में आदेश अनुसार शाम 7 बजे के बाद लोगों की एंट्री बंद होगी.
  • नाइट सफारी भी अभी पर्यटकों के लिए बंद है.
  • मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखना होगा ध्यान

भोपाल। शहर अनलॉक होने के बाद 17 जून को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए दोबारा खोला गया. जैसै ही वन विहार खोला गया वन्य प्रेमियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी. वर्किंग डे की वजह से सुबह के समय ज्यादा लोग तो नहीं पहुंचे, लेकिन शाम को भीड़ साफ दिखी. मोर की आवाज ने लोगों को मुग्ध किया. रिमझिम बारिश के बीच लोगों ने वन विहार की सैर का लुत्फ उठाया.

दो महीने बाद खुला वन विहार

दरअसल, 17 जून को वन विहार आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. खुलने के साथ ही उम्मीद की जा रही थी कि सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा लगेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शाम होते-होते वन्य प्रेमियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल गई. रिमझिम बारिश के बीच लोग वन विहार पहुंचे, और उनकी निगाहें यहां मौजूद जानवरों के साथ ही पक्षियों को ढूंढती नजर आई. लोगों ने इन पलों को अपने मोबाइल में कैद किया.

मोर की आवाज बनी आकर्षण का केंद्र

वन विहार नेशनल पार्क में राष्ट्रीय पक्षी मोर आकर्षण के केन्द्र में रहे. सैर करने आए लोगों ने उत्सुकतावश उनकी तस्वीरों को मोबाइल में कैद किया. हल्की बारिश के बीच मोरों का पंख फैलाकर नृत्य करना उन्हें काफी पसंद आया.

वन्य विहार आएं तो ऐसे-

  • वन विहार में आदेश अनुसार शाम 7 बजे के बाद लोगों की एंट्री बंद होगी.
  • नाइट सफारी भी अभी पर्यटकों के लिए बंद है.
  • मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखना होगा ध्यान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.