ETV Bharat / state

22 जून से खुलेगा राष्ट्रीय उद्यान, इन नियमों का पालन करना होगा जरूरी

भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 22 जून से पर्यटन गतिविधियां शुरु हो जाएंगी. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन पर्यटकों को करना जरुरी होगा.

National Park will open from 22 June
22 जून से खुलेगा राष्ट्रीय उद्यान
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:22 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के अनलॉक होते ही राजधानी भोपाल में भी धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और धार्मिक स्थल खोलने के बाद अब पर्यटन स्थलों को भी खोले जाने का क्रम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को भी 22 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

National Park will open from 22 June
22 जून से खुलेगा राष्ट्रीय उद्यान

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन गतिविधियां 22 जून से शुरू की जानी है, पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए खासतौर पर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन किया जाना जरूरी होगा. वन विहार में घूमने का समय सुबह 6:30 से दोपहर 12 तक और शाम को 3 से 6:30 बजे तक रहेगा.

शासन के निर्देशानुसार 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश अभी प्रतिबंधित रहेगा. सभी पर्यटकों को वन विहार में प्रवेश के पहले कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. सभी पर्यटकों की प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और निर्धारित तापमान से अधिक पाए जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी पर्यटकों को मास्क लगाना और भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.

इसके अलावा वन विहार में आगामी आदेश तक रोजाना अधिकतम 600 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. टिकट लेने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दी गई है. वन विहार में घूमने के लिए बाइक पर केवल दो व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि चार पहिया वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

मिनी बस, बड़ी बस और व्यावसायिक वाहन जिसमें 4 से अधिक व्यक्ति हो, उन्हें प्रवेश दिया जाना आगामी आदेश तक स्थगित है. वहीं वन विहार में फिलहाल साइकिल भी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. मुख्य मार्ग पर भी पर्यटकों को निर्धारित दूरी बनाए रखने का पालन करना जरूरी होगा. पर्यटक वन्य प्राणियों के बाड़े के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही उन्हें देख सकेंगे.

भोपाल। लॉकडाउन के अनलॉक होते ही राजधानी भोपाल में भी धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और धार्मिक स्थल खोलने के बाद अब पर्यटन स्थलों को भी खोले जाने का क्रम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को भी 22 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

National Park will open from 22 June
22 जून से खुलेगा राष्ट्रीय उद्यान

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन गतिविधियां 22 जून से शुरू की जानी है, पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए खासतौर पर गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन किया जाना जरूरी होगा. वन विहार में घूमने का समय सुबह 6:30 से दोपहर 12 तक और शाम को 3 से 6:30 बजे तक रहेगा.

शासन के निर्देशानुसार 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश अभी प्रतिबंधित रहेगा. सभी पर्यटकों को वन विहार में प्रवेश के पहले कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा. सभी पर्यटकों की प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और निर्धारित तापमान से अधिक पाए जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी पर्यटकों को मास्क लगाना और भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.

इसके अलावा वन विहार में आगामी आदेश तक रोजाना अधिकतम 600 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. टिकट लेने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दी गई है. वन विहार में घूमने के लिए बाइक पर केवल दो व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जबकि चार पहिया वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

मिनी बस, बड़ी बस और व्यावसायिक वाहन जिसमें 4 से अधिक व्यक्ति हो, उन्हें प्रवेश दिया जाना आगामी आदेश तक स्थगित है. वहीं वन विहार में फिलहाल साइकिल भी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. मुख्य मार्ग पर भी पर्यटकों को निर्धारित दूरी बनाए रखने का पालन करना जरूरी होगा. पर्यटक वन्य प्राणियों के बाड़े के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही उन्हें देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.