ETV Bharat / state

सीएम के दावे हवा-हवाई, कई सेंटर्स पर खत्म हुई वैक्सीन, कल का महाअभियान टला

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 7:59 PM IST

एमपी में 2 जुलाई को होने वाला वैक्सीनेशन महाअभियान टाल दिया गया है. 3 दिन तक चलने वाला अभियान पहले दिन ध्वस्त होता नजर आया. इसका मुख्य कारण वैक्सीन की कमी है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन के पर्याप्त डोज नहीं होने से 2 जुलाई को महाअभियान नहीं होगा.

सीएम के दावे हवा-हवाई, कई सेंटर्स पर खत्म हुई वैक्सीन
सीएम के दावे हवा-हवाई, कई सेंटर्स पर खत्म हुई वैक्सीन

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण अधूरा रहने के आसार नजर आ रहे हैं. वैक्सीन की कमी के चलते 2 जुलाई को प्रदेश में चलने वाले महाअभियान को टाल दिया गया है. दरअसल अभियान चलाने के लिए राज्य सरकार को ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की जरूरत है. राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से सीमित संख्या में वैक्सीन की डोज मिलने के कारण लगातार 3 दिन महाअभियान चलाना मुश्किल हो रहा है.

2 जुलाई का महाअभियान टाला गया

वैक्सीन की कमी होने के चलते प्रदेश में 2 जुलाई को होने वाला वैक्सीनेशन महाअभियान टाल दिया गया है. भोपाल में कई स्थानों पर तय किए गए लक्ष्य से कम डोज भेजे गए. बताया जा रहा है कि 21 जून को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण के मुकाबले दूसरा चरण फ्लॉप साबित हो रहा है. पहले चरण के लिए एमपी को केन्द्र से 19 लाख से ज्यादा डोज का स्टॉक मिला था. 21 से 30 जून तक चले अभियान में प्रदेश में 51 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. 1 जुलाई से शुरू हुए अभियान के लिए एमपी को सिर्फ 10 लाख डोज ही मिले थे. यह डोज पहले दिन ही लगभग खत्म हो गए हैं. इसलिए 2 जुलाई के अभियान को टाल दिया गया है.

MP में 4 फीसदी आबादी को दोनों डोज

आंकड़ों की बात करें तो एमपी में अब तक 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लग चुका है. इस हिसाब से 32 फीसदी से ज्यादा आबादी को पहला डोज लग चुका है. दोनों डोज लगने का आंकड़ा इससे काफी नीचे हैं. प्रदेश की लगभग 4 फीसदी के आसपास की आबादी ही ऐसी है जिसे दोनों डोज लगे हैं. अगर एमपी सरकार को हर हफ्ते 50 लाख डोज मिले, तब जाकर मध्य प्रदेश नवंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य की तरफ बढ़ पाएगा.

फ्लॉप रहा Maha Vaccination Part-2, लंबे इंतजार के बाद भी नहीं लगा टीका, वैक्सीन भी खत्म

सीएम ने वैक्सीन की कमी को नकारा

शहडोल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैक्सीन की कमी को नकारते हुए नजर आए. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. महा अभियान लगातार जारी है. जैसे-जैसे टीके आते जाएंगे वैसे-वैसे वैक्सीनेशन किया जाएगा.

सीएम का दावा- 100% सफल रहा महा वैक्सीनेशन अभियान, कोविशील्ड का टोटा अब लगेगी कोवैक्सीन

आज करीब 9 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

आंकड़ों के मुताबिक आज के महाअभियान में शाम 7 बजे तक कुल 8,99,636 को टीका लगाया गया. इस लिहाज से अब तक एमपी में कुल 2,11,86,939 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. एमपी सरकार ने आज 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. इसके अनुसार आज का वैक्सीनेशन 90 फीसदी से ज्यादा रहा.

2 जुलाई को वैक्सीनेशन होगा या नहीं?

2 जुलाई को वैक्सीनेशन महाअभियान नहीं चलेगा लेकिन सामान्य वैक्सीनेशन होगा. महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्यादा डोज पहुंचाए जाते हैं लेकिन 2 जुलाई को हर दिन की तरह सामान्य डोज पहुंचाए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि वैक्सीनेशन तो जारी रहेगा लेकिन हर दिन की तरह सीमित संख्या में किया जाएगा.

भोपाल। मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान का दूसरा चरण अधूरा रहने के आसार नजर आ रहे हैं. वैक्सीन की कमी के चलते 2 जुलाई को प्रदेश में चलने वाले महाअभियान को टाल दिया गया है. दरअसल अभियान चलाने के लिए राज्य सरकार को ज्यादा मात्रा में वैक्सीन की जरूरत है. राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से सीमित संख्या में वैक्सीन की डोज मिलने के कारण लगातार 3 दिन महाअभियान चलाना मुश्किल हो रहा है.

2 जुलाई का महाअभियान टाला गया

वैक्सीन की कमी होने के चलते प्रदेश में 2 जुलाई को होने वाला वैक्सीनेशन महाअभियान टाल दिया गया है. भोपाल में कई स्थानों पर तय किए गए लक्ष्य से कम डोज भेजे गए. बताया जा रहा है कि 21 जून को हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण के मुकाबले दूसरा चरण फ्लॉप साबित हो रहा है. पहले चरण के लिए एमपी को केन्द्र से 19 लाख से ज्यादा डोज का स्टॉक मिला था. 21 से 30 जून तक चले अभियान में प्रदेश में 51 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. 1 जुलाई से शुरू हुए अभियान के लिए एमपी को सिर्फ 10 लाख डोज ही मिले थे. यह डोज पहले दिन ही लगभग खत्म हो गए हैं. इसलिए 2 जुलाई के अभियान को टाल दिया गया है.

MP में 4 फीसदी आबादी को दोनों डोज

आंकड़ों की बात करें तो एमपी में अब तक 2 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लग चुका है. इस हिसाब से 32 फीसदी से ज्यादा आबादी को पहला डोज लग चुका है. दोनों डोज लगने का आंकड़ा इससे काफी नीचे हैं. प्रदेश की लगभग 4 फीसदी के आसपास की आबादी ही ऐसी है जिसे दोनों डोज लगे हैं. अगर एमपी सरकार को हर हफ्ते 50 लाख डोज मिले, तब जाकर मध्य प्रदेश नवंबर तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य की तरफ बढ़ पाएगा.

फ्लॉप रहा Maha Vaccination Part-2, लंबे इंतजार के बाद भी नहीं लगा टीका, वैक्सीन भी खत्म

सीएम ने वैक्सीन की कमी को नकारा

शहडोल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैक्सीन की कमी को नकारते हुए नजर आए. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. महा अभियान लगातार जारी है. जैसे-जैसे टीके आते जाएंगे वैसे-वैसे वैक्सीनेशन किया जाएगा.

सीएम का दावा- 100% सफल रहा महा वैक्सीनेशन अभियान, कोविशील्ड का टोटा अब लगेगी कोवैक्सीन

आज करीब 9 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

आंकड़ों के मुताबिक आज के महाअभियान में शाम 7 बजे तक कुल 8,99,636 को टीका लगाया गया. इस लिहाज से अब तक एमपी में कुल 2,11,86,939 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. एमपी सरकार ने आज 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. इसके अनुसार आज का वैक्सीनेशन 90 फीसदी से ज्यादा रहा.

2 जुलाई को वैक्सीनेशन होगा या नहीं?

2 जुलाई को वैक्सीनेशन महाअभियान नहीं चलेगा लेकिन सामान्य वैक्सीनेशन होगा. महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्यादा डोज पहुंचाए जाते हैं लेकिन 2 जुलाई को हर दिन की तरह सामान्य डोज पहुंचाए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि वैक्सीनेशन तो जारी रहेगा लेकिन हर दिन की तरह सीमित संख्या में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.