भोपाल। महिला अपराधों में बढ़ रही शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य को लेकर उर्जा डेस्क के प्रभारियों ने कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार हो, उनकी समस्याओं का समाधान कैसे हो, इस विषय पर चर्चा की गई.
कार्यशाला में एसपी अरविंद दुबे ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और उनकी समस्याओं के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है. दिन-प्रतिदिन महिलाओं पर लगातार अपराध हो रहे हैं, महिलाएं जब इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचती हैं तो उस समय पर उनकी सुनवाई नहीं होती है.इन्ही सब बातों लेकर पुलिसकर्मियों से चर्चा की गई.
कार्यशाला में एएसपी श्रद्धा जोशी, सीएसपी बिट्टू शर्मा, महिला थाना प्रभारी अजीता नागर सहित सभी थानों के प्रधान आरक्षक मौजूद रहे.