भोपाल। यूपीएससी की परीक्षा के लिए रविवार को केंद्रों पर पहुंचे छात्र गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते नजर आए. छात्र यहां चप्पल और स्लीपर में पहुंचे. सेंटर में छात्रों को कोविड गाइडलाइन के तहत ही प्रवेश दिया गया. यह परीक्षा दो पाली में होगी हो रही है.
सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा
देश के सबसे बड़े एग्जाम के लिए यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू हुईं हैं. सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई परीक्षा के लिए 1 घंटे पहले से ही छात्र पहुंचने शुरू हो गए थे. छात्रों की संख्या सेंटरों के हिसाब से रही. किसी सेंटर पर 24 छात्रों का ही प्रवेश था, तो किसी पर 280 से अधिक छात्र रहे.
भोपाल के 57 सेटरों पर आयोजित हो रही परीक्षा
भोपाल के 57 सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में राजधानी के 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा.
परीक्षा के लिए यह रहेंगे विद्यार्थियों के लिए नियम
- परीक्षा केंद्रों पर 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.
- साथ में मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की नहीं होगी अनुमति
- एग्जाम सेंटर में डिजिटल घड़ी की भी नहीं है परमिशन.
- जूते मोजे पहन कर नहीं दिया जाएगा प्रवेश.
- अभ्यार्थी को मास्क लगाकर आना होगा.
- परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा.
- सेनेटाइजर की पारदर्शी बोतल लेकर जाएं.
संशय पर कंट्रोल रूम से सहयोग लेने के निर्देश
परीक्षा केंद्र प्रभारियों और स्कूल स्टाफ को भी इसके बारे में अवगत कराया जा चुका है. नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसी भी प्रकार का संशय होने पर आयोग के कंट्रोल रूम से सहयोग लेने के लिए कहा है. सभी केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए की गई है. वहीं हर केन्द्र पर 2-2 महिला व पुरुष कांस्टेबल की तैनाती भी है. परीक्षा केन्द्र पर कम तीव्रता का जैमर लगाया गया है.
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा पहले 27 जून को होना थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. करीब 7212 पदों के साथ भारतीय वन सेवा के 110 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.