भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मुकेश कुमार और दिलीप मांडोल के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों का आरोप है कि प्रोफेसर दिलीप मंडल और मुकेश कुमार वर्ग विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणी करते हैं . साथ ही अधिकतर क्लास रूम में भी छात्रों से जातिगत और विवादित बातें करते हैं.
बता दें कि प्रोफेसर मुकेश कुमार के खिलाफ छात्रों ने विभाग अध्यक्ष राखी तिवारी से पहले भी शिकायत की थी. प्रोफेसर मुकेश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट में ब्राह्मणों के मांस खाने पर टिप्पणी की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि ब्राह्मण शाकाहारी कैसे हो गए ना तो मनुस्मृति उन्हें शाकाहारी बनने को कहती है और ना ही वेद पुराण.
प्रोफेसर मुकेश कुमार के टि्वटर पोस्ट के बाद छात्रों ने कुलपति दीपक तिवारी से इस बात की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल प्रभाव से प्रोफेसर मुकेश कुमार और दिलीप मंडल को बर्खास्त करने की मांग की हैं.