ETV Bharat / state

Up में कलेक्टर ने रोके ऑक्सीजन टैंकर, शिवराज ने जताई नाराजगी

प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन टैंकरों को अन्य प्रदेशों में रोके जाने का मामला सामने आया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. सीएम ने ट्वीट कर ऑक्सीजन टैंकर को रोके जाने को अपराध बताया है, और टैंकर रोकने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही है.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन टैंकरों को अन्य प्रदेशों में रोका जा रहा है. दरअसल मामला सोमवार का है, जब उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आ रहे टैंकरों को कलेक्टर ने रोका. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद टैंकर छोड़े.

सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद छोड़े टैंकर

मध्यप्रदेश में इन दिनों ऑक्सीजन की भारी डिमांड है, अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश ऑक्सीजन मंगाई जा रही है, सोमवार को गाजियाबाद के मोदीनगर और झांसी में अधिकारियों ने मध्यप्रदेश आ रहे ऑक्सीजन टैंकर रोक लिए. जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. इसके बाद ही टैंकर छोड़े गए. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गुजरात में टैंकरों को रोका गया था. जिसके बाद सीएम विजय रुपाणी से बातचीत के बाद टैंकरों को छोड़ा था.

कोविड मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक ने निधि से दिये 12 लाख रुपए

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

अन्य राज्यों में टैंकरों को रोकने की घटना सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर, ऑक्सीजन टैंकर रोकने पर नाराजगी जताई है. शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण यह परिस्थितियां बनी हुई हैं. ऑक्सीजन एक संजीवनी है, ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर से रोक रहे हैं. जो अनुचित है और अपराध भी. ऑक्सीजन टैंकर रोकने से समय बर्बाद होता है. शिवराज ने ट्वीट करते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकर्स को बेवजह रोक रहे हैं. मौजूदा समय में मध्य प्रदेश सरकार अन्य राज्यों से आ रहे ऑक्सीजन टैंकरों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना रही है. ताकि ऑक्सीजन टैंकरों को रास्ते में ना रोका जाए.इसको लेकर एक फॉलो वाहन भी लगाया जाता है, ताकि बिना किसी रोक- रुकावट के ऑक्सीजन मरीजों तक पहुंच सके.

भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीज दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में आ रहे ऑक्सीजन टैंकरों को अन्य प्रदेशों में रोका जा रहा है. दरअसल मामला सोमवार का है, जब उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आ रहे टैंकरों को कलेक्टर ने रोका. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद टैंकर छोड़े.

सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने के बाद छोड़े टैंकर

मध्यप्रदेश में इन दिनों ऑक्सीजन की भारी डिमांड है, अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश ऑक्सीजन मंगाई जा रही है, सोमवार को गाजियाबाद के मोदीनगर और झांसी में अधिकारियों ने मध्यप्रदेश आ रहे ऑक्सीजन टैंकर रोक लिए. जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. इसके बाद ही टैंकर छोड़े गए. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गुजरात में टैंकरों को रोका गया था. जिसके बाद सीएम विजय रुपाणी से बातचीत के बाद टैंकरों को छोड़ा था.

कोविड मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक ने निधि से दिये 12 लाख रुपए

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताई नाराजगी

अन्य राज्यों में टैंकरों को रोकने की घटना सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने ट्वीट कर, ऑक्सीजन टैंकर रोकने पर नाराजगी जताई है. शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण यह परिस्थितियां बनी हुई हैं. ऑक्सीजन एक संजीवनी है, ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर से रोक रहे हैं. जो अनुचित है और अपराध भी. ऑक्सीजन टैंकर रोकने से समय बर्बाद होता है. शिवराज ने ट्वीट करते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकर्स को बेवजह रोक रहे हैं. मौजूदा समय में मध्य प्रदेश सरकार अन्य राज्यों से आ रहे ऑक्सीजन टैंकरों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना रही है. ताकि ऑक्सीजन टैंकरों को रास्ते में ना रोका जाए.इसको लेकर एक फॉलो वाहन भी लगाया जाता है, ताकि बिना किसी रोक- रुकावट के ऑक्सीजन मरीजों तक पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.