ETV Bharat / state

उत्तरप्रदेश के शामली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बच्चे की मौत,3 घायल, एमपी का रहने वाला है परिवार

शामली में अज्ञात वाहन द्वारा बाइकनुमा रेहड़ी में टक्कर मार दिए जाने से आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मध्यप्रदेश के जिला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के गांव बिलाखेड़ी निवासी गोपाल मेलों में खेल-खिलौनों के सामान की दुकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है.

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:53 PM IST

vehicle hit Madhya Pradesh family in Shamli
उत्तरप्रदेश के शामली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बच्चे की मौत,3 घायल

भोपाल: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइकनुमा रेहड़ी में टक्कर मार दी. इससे मध्यप्रदेश के रहने वाले आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार मेले में दुकान लगाने के लिए खेल-खिलौनों का सामान लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मध्यप्रदेश के जिला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के गांव बिलाखेड़ी निवासी गोपाल मेलों में खेल-खिलौनों के सामान की दुकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है. वह अपनी पत्नी ममता बेटे भगवान और फिरोज (8) के साथ बाइकनुमा रेहड़ी में खेल-खिलौने लेकर हरियाणा के रोहतक से मुजफ्फरनगर मेले के लिए जा रहा था. इसी दौरान शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर उसकी रेहड़ी की चैन उतर गई. इस पर वह रेहड़ी को एक साइड में खड़ा कर उसकी चैन ठीक करने लगे.

इसी दौरान तेजगति से आए अज्ञात वाहन ने रेहड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. वाहन की टक्कर से फिरोज (8) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को टक्कर मार हवा में उडाया, हालत नाजुक देखें वीडियो

वहीं, पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से मध्यप्रदेश में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की तहरीर आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइकनुमा रेहड़ी में टक्कर मार दी. इससे मध्यप्रदेश के रहने वाले आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार मेले में दुकान लगाने के लिए खेल-खिलौनों का सामान लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मध्यप्रदेश के जिला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के गांव बिलाखेड़ी निवासी गोपाल मेलों में खेल-खिलौनों के सामान की दुकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है. वह अपनी पत्नी ममता बेटे भगवान और फिरोज (8) के साथ बाइकनुमा रेहड़ी में खेल-खिलौने लेकर हरियाणा के रोहतक से मुजफ्फरनगर मेले के लिए जा रहा था. इसी दौरान शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर उसकी रेहड़ी की चैन उतर गई. इस पर वह रेहड़ी को एक साइड में खड़ा कर उसकी चैन ठीक करने लगे.

इसी दौरान तेजगति से आए अज्ञात वाहन ने रेहड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. वाहन की टक्कर से फिरोज (8) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को टक्कर मार हवा में उडाया, हालत नाजुक देखें वीडियो

वहीं, पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से मध्यप्रदेश में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की तहरीर आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.