भोपाल। बैरागढ़ में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाश गार्डन से एक युवती जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गई. अज्ञात युवती का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी है.
बताया दें कि, बैग में लगभग 3 लाख के जेवर व नगदी रखी हुई थी. पीड़ित ने युवती की पहचान बताने वाले को इनाम देने की बात कही है. शादी भौरी निवासी प्रजापति समाज की थी. पुलिस ने कहा कि, हर साल की तरह इस साल भी वारदातें राजधानी के गार्डन में हो रही हैं. पुलिस ने कहा कि, जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, शादी समारोह के दौरान अपने सामान की सुरक्षा को लेकर सजग रहें, किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.