भोपाल (Agency,PTI)। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि देश में 52 बैंकों ने एक लाख से अधिक ‘दिव्यांगों’ को 15,700 करोड़ रुपये बांटे हैं. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय दिव्य कला मेले में बोल रहे थे. इस मेले का उद्घाटन मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल हाट में किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम दिव्यांगजन को एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में देखते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय विकास के एजेंडे में दिव्यांगजन की चिंताओं को महत्व देते हैं. सरकार का आदर्श वाक्य 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास' है. विकलांग इस प्रक्रिया में समान रूप से भाग ले सकते हैं.
देश का समग्र विकास ही लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मंत्रालय के तहत चार वित्त निगम NHFDC, NBCFDC, NSFDC और NSKDFC जैसे विभिन्न चैनल भागीदारों के माध्यम से टर्म लोन योजनाओं और माइक्रोफाइनेंस योजनाओं के माध्यम से कारीगरों और अन्य कुशल लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं. केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और अधिकारिता प्रतिमा भौमिक ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए समाज के वर्गों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. हम सभी को विकलांगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए. हमें देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए समाज के कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रयास करने की जरूरत है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग : बता दें कि इस मेले में गिनती के विभिन्न हिस्सों से लाये गये सामान सहित खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई है. मेले में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 100 से अधिक दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. पहला दिव्य कला मेला दिसंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें पांच लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था. इसके बाद मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में एक सफल आयोजन किया गया. अब भोपाल में मेले का आयोजन हो रहा है.