भोपाल। बीजेपी के हाथ से दमोह सीट खिसकने से पार्टी के अंदर अंतर्कलह सतह पर आ गई है. बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने दमोह उपचुनाव में हार का ठीकरा पूर्व मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर फोड़ा है, तो वही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने दमोह चुनाव परिणाम के बाद भविष्य की चुनौतियों, षड्यंत्रों और कार्य प्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया कि हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूल सामर्थ्य और विद्वेष रहित कार्य प्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे. भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोह वासियों का धन्यवाद.
-
दमोह चुनाव परिणाम ने भविष्य की चुनौतियों,षड्यंत्रों औरकार्यप्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं।हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूलसामर्थ्य और विद्वेषरहित कार्यप्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे।भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोहवासियों का धन्यवाद @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दमोह चुनाव परिणाम ने भविष्य की चुनौतियों,षड्यंत्रों औरकार्यप्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं।हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूलसामर्थ्य और विद्वेषरहित कार्यप्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे।भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोहवासियों का धन्यवाद @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 3, 2021दमोह चुनाव परिणाम ने भविष्य की चुनौतियों,षड्यंत्रों औरकार्यप्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत दिए हैं।हम सभी कार्यकर्ता अपनी परिश्रम की मूलसामर्थ्य और विद्वेषरहित कार्यप्रणाली से इनका समाधान खोजेंगे।भारतीय जनता पार्टी को मतदान और सहयोग करने वाले सभी दमोहवासियों का धन्यवाद @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) May 3, 2021