भोपाल। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल राजधानी पहुंचेंगे. वह सबसे पहले राजभवन पहुंचकर उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों पर बैठक लेंगे. बैठक में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
उच्च शिक्षा विभाग की बैठक के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री राजभवन में अटल स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगे. मंत्री पोखरियाल शाम 5 बजे समन्वय भवन में स्वर्गीय मानिकचंद वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित मामा जी जन्म शताब्दी वर्ष स्मृति कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे राजभवन में राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान के प्रमुखों की बैठक में शामिल होंगे. इसमें केंद्रीय विद्यालय, आईआईएसईआर, आईआईटी, मैनिट आदि के प्रमुख उपस्थित रहेंगे.