भोपाल। मोदी सरकार 2.0 के 1 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल रैली के माध्यम मोदी सरकार के कामकाज को घर घर पहुंचाने का अभियान चला रही है. इसी कड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज शाम 4 बजे वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब 1 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे.
मोदी सरकार के बड़े फैसलों को जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी पूरे देश में एक अभियान चला रही है. इस अभियान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल रैली के माध्यम से मोदी सरकार के 1 साल में लिए बड़े फैसले, जिनमें राम मंदिर, धारा 370 , ट्रिपल तलाक, नागरिकता संशोधन बिल, जैसे बड़े फैसलों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शाम 4:00 बजे रैली को संबोधित करेंगे.
वर्चुअल रैली को लेकर प्रदेश कार्यालय में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान प्रदेश कार्यालय के हॉल में एलईडी लगाई गई है. कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठने की तैयारी भी की गई है और बैठक व्यवस्था भी इस तरीके से की गई हैं. जिसमें कार्यकर्ताओं के बीच 2 गज की दूरी बनी रहे.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
क्या है वर्चुअल रैली
कोरोना महामारी के दौर में तकनीक के इस्तेमाल से किसी नेता का भाषण लाइव प्रसारण विभिन्न चैनलों और सोशल मीडिया मंच मसलन फ़ेसबुक पेज, यू ट्यूब के ज़रिए लोगों तक पहुंचाना ही वर्चुअल रैली है.