ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन समाप्त करने की अपील की, कहा- सरकार बात करने को तैयार - दिल्ली में किसान आंदोलन

भापोल में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने 11 दौर की बातचीत की है और आगे भी बात करने को तैयार है.

union minister narendra singh tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:51 AM IST

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान संगठनों से नए कृषि कानून को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन को खत्म करने की एक बार फिर से अपील की है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री भोपाल के दौरे पर हैं. सुबह 11 बजे से ही जिले में मीटिंगों का दौर जारी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर.

किसान संगठनों से हुई 11 दौर की बातचीत
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान संगठनों से 11 दौर की बातचीत कर चुकी है और वह आगे भी किसानों से बातचीत करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू होने से किसानों को फायदा होगा. किसान यूनियन को यदि कानून के किसी प्रावधान पर आपत्ति है, तो केंद्र सरकार उन्हें सुनने के लिए तैयार है. उन्होंने किसान यूनियनों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है.

मिशन यूपी की तैयारी कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा
बता दें कि शुक्रवार को ही संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य शिव कुमार कक्का ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इस कानून के विरोध में पूरे देश में राष्ट्रपति के नाम जिला मुख्यालय और तहसील स्तर तक ज्ञापन सौंपने की बात कही. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी किसान आंदोलन को गति दी जाएगी. सरकार को सबक सिखाने मिशन यूपी शुरू करेंगे, फिर दिल्ली चलो अभियान को लेकर लगातार किसान संगठन किसानों को जागरूक करेगा.

आदर्श विकास खंड बनेगी पोरसा तहसील, हॉर्टिकल्चर की दृष्टि से होगी विकसित

दरअसल, बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय संगठन पदाधिकारी के अलावा प्रदेश के दिग्गजों का जमावड़ा भोपाल में है. सुबह 11:00 बजे से ही नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी दफ्तर पहुंचे. लगातार एससी और एसटी मोर्चा की बैठक में वह शामिल हुए. तोमर ने इन बैठकों को लेकर कहा कि पार्टी के संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा हुई. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व पर भरोसा जताया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी कंटेस्ट 2020 में मप्र को 11 पुरस्कार जीतने पर एमपी को बधाई भी दी.

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसान संगठनों से नए कृषि कानून को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन को खत्म करने की एक बार फिर से अपील की है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री भोपाल के दौरे पर हैं. सुबह 11 बजे से ही जिले में मीटिंगों का दौर जारी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर.

किसान संगठनों से हुई 11 दौर की बातचीत
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान संगठनों से 11 दौर की बातचीत कर चुकी है और वह आगे भी किसानों से बातचीत करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू होने से किसानों को फायदा होगा. किसान यूनियन को यदि कानून के किसी प्रावधान पर आपत्ति है, तो केंद्र सरकार उन्हें सुनने के लिए तैयार है. उन्होंने किसान यूनियनों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है.

मिशन यूपी की तैयारी कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा
बता दें कि शुक्रवार को ही संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य शिव कुमार कक्का ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने इस कानून के विरोध में पूरे देश में राष्ट्रपति के नाम जिला मुख्यालय और तहसील स्तर तक ज्ञापन सौंपने की बात कही. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी किसान आंदोलन को गति दी जाएगी. सरकार को सबक सिखाने मिशन यूपी शुरू करेंगे, फिर दिल्ली चलो अभियान को लेकर लगातार किसान संगठन किसानों को जागरूक करेगा.

आदर्श विकास खंड बनेगी पोरसा तहसील, हॉर्टिकल्चर की दृष्टि से होगी विकसित

दरअसल, बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय संगठन पदाधिकारी के अलावा प्रदेश के दिग्गजों का जमावड़ा भोपाल में है. सुबह 11:00 बजे से ही नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी दफ्तर पहुंचे. लगातार एससी और एसटी मोर्चा की बैठक में वह शामिल हुए. तोमर ने इन बैठकों को लेकर कहा कि पार्टी के संगठनात्मक विस्तार पर चर्चा हुई. वहीं उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व पर भरोसा जताया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी कंटेस्ट 2020 में मप्र को 11 पुरस्कार जीतने पर एमपी को बधाई भी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.