भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी भूचाल पर कमलनाथ सरकार के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने दावा करते हुए कहा है कि, जो विधायक बेंगलुरू गए हैं उन सभी से संपर्क है और कोई भी पार्टी से बाहर नहीं हुआ है. वहीं विधायकों के जयपुर भेजे जाने वाले सवाल पर कहा कि अगर बाहर जा रहे हैं तो इसमें क्या बुराई है.
भोपाल से जयपुर रवाना हो रहे सभी कांग्रेस विधायकों को एकजुट कर रही कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने बेंगलुरु गए विधायकों को लेकर कहा है कि सभी विधायक अब तक कांग्रेस में ही हैं, और सभी संपर्क में हैं किसी का भी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.