ETV Bharat / state

उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट में MP की टीम बनी चैंपियन, गुना के दीपक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, CM ने दी बधाई - wheelchair cricket tournament in mp

मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की टीम के चैम्पियन बनने पर सोशल मीडिया व ट्वीट के माध्यम से शुभकामनाएं दी (cm congratulate mp wheelchair cricket team). गुना के गौरव दीपक शर्मा ने मध्यप्रदेश की टीम में खिलाड़ी व कॉर्डिनेटर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बता दें भोपाल में आयोजित 6 राज्यों के मध्य राष्ट्रीय स्तर के उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के खिताबी मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम चैंपियन बनी है.

umang wheelchair cricket tournament
गुना के दीपक ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:24 PM IST

गुना। राजधानी भोपाल में आयोजित 6 राज्यों के मध्य राष्ट्रीय स्तर के उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट(wheelchair cricket tournament in mp) 2022 के खिताबी मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम चैंपियन बनी है. वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई भी दी है (cm congratulate mp wheelchair cricket team). उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में 4 से 8 दिसंबर 2022 तक 6 राज्यों के मध्य दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर के लेदर बॉल व्हीलचेयर क्रिकेट की स्पर्धा आयोजित हुई. जिसमें मेजबान मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा,उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू और आंधप्रदेश की टीमें शामिल हुई.

cm congratulate
सीएम ने दी बधाई

टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन: फाइनल मुकाबले में टीम आंध्रप्रदेश बनाम मध्यप्रदेश के मध्य कांटे की टक्कर का मुकाबला हुआ. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 109 रन बनाए. निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश की टीम ने 15वें ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर उमंग टॉफी पर कब्जा जमाया और इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम बनी. ग्राम म्याना, गुना के दीपक शर्मा ने एमपी टीम के उपकप्तान और कॉर्डिनेटर के रूप में शानदार खेल कौशल और क्षेत्ररक्षण का प्रर्दशन किया. टीम के लिए 2 पारियों में 52 रन का योगदान एवं फील्डिंग में लगभग 25 चौके बचाते हुए 1 खिलाड़ी को रन आउट किया.

क्रिकेट टूर्नामेंट में एमपी की टीम बनी चैंपियन

टीमों को किया प्रोत्साहित: इससे पूर्व भी दीपक टीम में उपकप्तान रहते हुए दिल्ली और मथुरा, मुरैना व ग्वालियर में टीम को चैंपियन बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं. दीपक ने भोपाल में पहली बार हुए इस शानदार और ऐतिहासिक आयोजन का श्रेय उमंग संस्था की संस्थापक दीप्ति पटवा, अजय शर्मा व उमंग की सेवा टीम को देते हुए आभार व्यक्त किया. इस आयोजन में भोपाल क्रिकेट डिवीजन का साथ मिला. महफूज अली एवं 4 अंपायर के पैनल व स्कोरर ने बखूबी साथ दिया और सभी टीमों के व्हीलचेयर क्रिकेट के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

गुना। राजधानी भोपाल में आयोजित 6 राज्यों के मध्य राष्ट्रीय स्तर के उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट(wheelchair cricket tournament in mp) 2022 के खिताबी मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम चैंपियन बनी है. वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर टीम को जीत की बधाई भी दी है (cm congratulate mp wheelchair cricket team). उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में 4 से 8 दिसंबर 2022 तक 6 राज्यों के मध्य दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर के लेदर बॉल व्हीलचेयर क्रिकेट की स्पर्धा आयोजित हुई. जिसमें मेजबान मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, उड़ीसा,उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू और आंधप्रदेश की टीमें शामिल हुई.

cm congratulate
सीएम ने दी बधाई

टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन: फाइनल मुकाबले में टीम आंध्रप्रदेश बनाम मध्यप्रदेश के मध्य कांटे की टक्कर का मुकाबला हुआ. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 109 रन बनाए. निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्यप्रदेश की टीम ने 15वें ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर उमंग टॉफी पर कब्जा जमाया और इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम बनी. ग्राम म्याना, गुना के दीपक शर्मा ने एमपी टीम के उपकप्तान और कॉर्डिनेटर के रूप में शानदार खेल कौशल और क्षेत्ररक्षण का प्रर्दशन किया. टीम के लिए 2 पारियों में 52 रन का योगदान एवं फील्डिंग में लगभग 25 चौके बचाते हुए 1 खिलाड़ी को रन आउट किया.

क्रिकेट टूर्नामेंट में एमपी की टीम बनी चैंपियन

टीमों को किया प्रोत्साहित: इससे पूर्व भी दीपक टीम में उपकप्तान रहते हुए दिल्ली और मथुरा, मुरैना व ग्वालियर में टीम को चैंपियन बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं. दीपक ने भोपाल में पहली बार हुए इस शानदार और ऐतिहासिक आयोजन का श्रेय उमंग संस्था की संस्थापक दीप्ति पटवा, अजय शर्मा व उमंग की सेवा टीम को देते हुए आभार व्यक्त किया. इस आयोजन में भोपाल क्रिकेट डिवीजन का साथ मिला. महफूज अली एवं 4 अंपायर के पैनल व स्कोरर ने बखूबी साथ दिया और सभी टीमों के व्हीलचेयर क्रिकेट के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Last Updated : Dec 11, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.