भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे और सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा थी कि कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के कितने समर्थकों को मंत्री पद मिलता है. शपथ समारोह में सिंधिया समर्थक विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद की शपथ ली है, पूर्व मंत्री और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने शपथ ग्रहण के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
-
सिंधिया कोटे के दो मंत्री बनाकर भाजपा ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि सिंधिया के 10 मंत्री तो नहीं बनेंगे, देखते हैं सिंधिया अपनी रियासत कितनी बचा पाते है , सिंधिया जी यह भाजपा हैं ☝️
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सिंधिया कोटे के दो मंत्री बनाकर भाजपा ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि सिंधिया के 10 मंत्री तो नहीं बनेंगे, देखते हैं सिंधिया अपनी रियासत कितनी बचा पाते है , सिंधिया जी यह भाजपा हैं ☝️
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 21, 2020सिंधिया कोटे के दो मंत्री बनाकर भाजपा ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि सिंधिया के 10 मंत्री तो नहीं बनेंगे, देखते हैं सिंधिया अपनी रियासत कितनी बचा पाते है , सिंधिया जी यह भाजपा हैं ☝️
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 21, 2020
उमंग सिंघार के मुताबिक ये बीजेपी की असलियत है, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थित दो मंत्री बनाने से ये तय हो गया कि 10 मंत्री तो अब बीजेपी बनाएगी ही नहीं. सिंघार ने कहा कि सिंधिया अपनी रियासत कैसे बचा पाते हैं.
पूर्व मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'सिंधिया कोटे के दो मंत्री बनाकर भाजपा ने ये तो स्पष्ट कर दिया कि सिंधिया के 10 मंत्री तो नहीं बनेंगे, देखते हैं सिंधिया अपनी रियासत कितनी बचा पाते हैं, सिंधिया जी ये भाजपा हैं.
शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल में पांच मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह, मीना सिंह ने शपथ ली है, शपथ लेने वाले पांच मंत्रियों में गोविंद सिंह और तुलसी सिलावट सिंधिया खेमे के हैं.