भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता भले ही साथ खड़े नजर आ रहे हैं, मगर उनके बीच की दूरियां कम नहीं हुई हैं. ये बात राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार का ट्वीट साबित करता है. सिंघार बेंगलुरु गए तो दिग्विजय सिंह के साथ हैं, मगर ट्वीट में सिंह का जिक्र भी नहीं है. उमंग सिंघार ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने मुझे और मेरे साथ सज्जन वर्मा, तरुण भनोत, लखन यादव, लखन घनघोरिया, जीतू पटवारी, सचिन यादव, हर्ष यादव, कान्ति लाल भूरिया, आरिफ मसूद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया.
-
बैंगलोर पुलिस ने मुझे और मेरे साथ श्री सज्जन वर्मा,श्री तरुण भनोट,श्री लखन यादव,श्री लखन घनघोरिया,श्री जीतू पटवारी,श्री सचिन यादव,श्री हर्ष यादव,श्री कान्तीलाल भूरिया,श्री आरिफ मसूद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष श्री डी के शिवकुमार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया। @INCMP pic.twitter.com/sbQM0LVDIA
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बैंगलोर पुलिस ने मुझे और मेरे साथ श्री सज्जन वर्मा,श्री तरुण भनोट,श्री लखन यादव,श्री लखन घनघोरिया,श्री जीतू पटवारी,श्री सचिन यादव,श्री हर्ष यादव,श्री कान्तीलाल भूरिया,श्री आरिफ मसूद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष श्री डी के शिवकुमार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया। @INCMP pic.twitter.com/sbQM0LVDIA
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 18, 2020बैंगलोर पुलिस ने मुझे और मेरे साथ श्री सज्जन वर्मा,श्री तरुण भनोट,श्री लखन यादव,श्री लखन घनघोरिया,श्री जीतू पटवारी,श्री सचिन यादव,श्री हर्ष यादव,श्री कान्तीलाल भूरिया,श्री आरिफ मसूद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष श्री डी के शिवकुमार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया। @INCMP pic.twitter.com/sbQM0LVDIA
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 18, 2020
सिंघार ने ट्विटर पर जो वीडियो साझा किया है, उसमें दिग्विजय सिंह जरूर नजर आ रहे हैं. मगर हिरासत में लिए जाने वाले नेताओं में सिंह के नाम का जिक्र नहीं है. सिंघार को दिग्विजय सिंह का धुर विरोधी माना जाता है. सिंघार ने लगभग एक साल पहले दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे और अभी हाल ही में राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर भी बगैर नाम लिए सिंह पर हमला बोला था. बुधवार को बेंगलुरु घटनाक्रम को लेकर सिंघार का ट्वीट ये साबित करता है कि भले ही वे सिंह के साथ बेंगलुरु गए हैं, मगर उनकी अभी भी दिग्विजय सिंह से दूरी है.