ETV Bharat / state

Liquor Ban in MP खोई जमीन वापस चाहती हैं उमाभारती, लेकिन शराबबंदी का मुद्दा शिवराज सरकार ने किया हाईजैक - बार बार बयान बदलती हैं उमाभारती

आरपार की सियासत करने वाली उमा भारती (Uma Bharti) अपने बदले राजनीति के अंदाज़ से चर्चा में रहती है. शराबबंदी के मुद्दे पर कई यू टर्न ले चुकी उमा भारती को जब लगा कि उनका मुद्दा शिवराज सरकार (Shivraj Govt) हाईजैक करने वाली है तो साध्वी ने भी ऐलान कर दिया कि नशाबंदी की जागरुकता को लेकर उनके संगठन का अभियान भी सरकार के कैम्पेन से कदमताल करेगा. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब अपने सियासी वजूद की लड़ाई लड़ रही हैं. बीजेपी की राजनीति का पॉवर सेंटर रहीं उमा भारती सुर्खियों में बने रहने की वजह तलाश रही हैं. (Sharabbandi muhim Uma Bharti) (Shivraj Sarkar with Uma Bharti) (Agitation prohibition liquor in MP) (Liquor Ban Campaign 2nd October) (Shivraj Singh Uma bharati)

Sharabbandi muhim Uma Bhart
खोई जमीन वापस चाहती हैं उमाभारती
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 6:32 PM IST

भोपाल। उमा भारती शराबबंदी की मांग करती रही हैं. अब शिवराज सरकार ने अपने शराबबंदी जागरुकता कैम्पेन में उन्हें शामिल करते हुए प्लानिंग कर ली है. सरकार दो अक्टूबर से नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है. लेकिन क्या वजह है कि उमा भारती ने अपने संगठन के जरिए समानान्तर अभियान छेड़ना चाहती हैं.(Agitation prohibition liquor in MP) इस अभियान को लेकर जो पोस्टर उनकी तरफ से जारी हुआ. गंगा तिरंगा की तरह इसे धर्म युध्द की संज्ञा दे रही उमा भारती का इस अभियान को अलग से धार देने की क्या कोई सियासी वजह भी है. (Sharabbandi muhim Uma Bharti)

बार-बार बयान बदलती हैं उमाभारती : कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन केके मिश्रा कहते हैं उमा भारती अपने राजनीतिक अस्तित्व की अविश्वसनीय लड़ाई लड़ रही हैं. वे सुबह कुछ कहती हैं और शाम को बयान बदल देती हैं. हालात ये हैं कि हमें भी उनके संदर्भ में टिप्पणी देने से पहले विचार करना पड़ता है. किसी भी राजनेता के लिए सबसे बड़ा संकट है, उसकी शाब्दिक विश्वसनीयता खो दे. उमा भारती की स्थिति वही हो गई है.

Liquor Ban in MP शराबबंदी को लेकर शुरू हो रहे आंदोलन में उमा भारती के साथ चलेगी शिवराज सरकार

उमा केवल फेस सेविंग कर रही हैं : राजनैतिक विश्लेषक अरुण दीक्षित कहते हैं पहले तो मेरा सवाल है कि उमा भारती क्या डंडा लेकर उतरेंगी शराबबंदी के लिए. अगर नहीं तो फिर केवल वो अपना चेहरा बचा रही हैं. सरकार भी अगर नशे को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है तो उससे होना क्या है. शराब की दुकानें खुली हैं. लोगों के पास पैसा है तो कैसे रोकेंगे आप शराब पीने से लोगों को. ना उमा भारती की सरकार सुन रही है ना सरकार में उनकी चल रही है. पूरा मामला केवल फेस सेविंग का है. (Sharabbandi muhim Uma Bharti) (Shivraj Sarkar with Uma Bharti) (Agitation prohibition liquor in MP) (Liquor Ban Campaign 2nd October) (Shivraj Singh Uma bharati)

भोपाल। उमा भारती शराबबंदी की मांग करती रही हैं. अब शिवराज सरकार ने अपने शराबबंदी जागरुकता कैम्पेन में उन्हें शामिल करते हुए प्लानिंग कर ली है. सरकार दो अक्टूबर से नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है. लेकिन क्या वजह है कि उमा भारती ने अपने संगठन के जरिए समानान्तर अभियान छेड़ना चाहती हैं.(Agitation prohibition liquor in MP) इस अभियान को लेकर जो पोस्टर उनकी तरफ से जारी हुआ. गंगा तिरंगा की तरह इसे धर्म युध्द की संज्ञा दे रही उमा भारती का इस अभियान को अलग से धार देने की क्या कोई सियासी वजह भी है. (Sharabbandi muhim Uma Bharti)

बार-बार बयान बदलती हैं उमाभारती : कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमैन केके मिश्रा कहते हैं उमा भारती अपने राजनीतिक अस्तित्व की अविश्वसनीय लड़ाई लड़ रही हैं. वे सुबह कुछ कहती हैं और शाम को बयान बदल देती हैं. हालात ये हैं कि हमें भी उनके संदर्भ में टिप्पणी देने से पहले विचार करना पड़ता है. किसी भी राजनेता के लिए सबसे बड़ा संकट है, उसकी शाब्दिक विश्वसनीयता खो दे. उमा भारती की स्थिति वही हो गई है.

Liquor Ban in MP शराबबंदी को लेकर शुरू हो रहे आंदोलन में उमा भारती के साथ चलेगी शिवराज सरकार

उमा केवल फेस सेविंग कर रही हैं : राजनैतिक विश्लेषक अरुण दीक्षित कहते हैं पहले तो मेरा सवाल है कि उमा भारती क्या डंडा लेकर उतरेंगी शराबबंदी के लिए. अगर नहीं तो फिर केवल वो अपना चेहरा बचा रही हैं. सरकार भी अगर नशे को लेकर जागरुकता अभियान चला रही है तो उससे होना क्या है. शराब की दुकानें खुली हैं. लोगों के पास पैसा है तो कैसे रोकेंगे आप शराब पीने से लोगों को. ना उमा भारती की सरकार सुन रही है ना सरकार में उनकी चल रही है. पूरा मामला केवल फेस सेविंग का है. (Sharabbandi muhim Uma Bharti) (Shivraj Sarkar with Uma Bharti) (Agitation prohibition liquor in MP) (Liquor Ban Campaign 2nd October) (Shivraj Singh Uma bharati)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.