भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि वो भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर न जाकर सरयू नदी के तट पर ही रहेंगी.
उमा भारती ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह और यूपी बीजेपी के दूसरे नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनी, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह को दिग्वजिय सिंह ने बताया प्रधानमंत्री, ट्रोल हुए तो मांगी माफी
उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि- मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी, कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हों. मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.
-
मै भोपाल से आज रवाना होऊंगी । कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं ऐसी स्थिति में जहाँ @narendramodi और सेकडो लोग उपस्थित हो मै उस स्थान से दूरी रखूँगी । तथा @narendramodi और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मै रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मै भोपाल से आज रवाना होऊंगी । कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं ऐसी स्थिति में जहाँ @narendramodi और सेकडो लोग उपस्थित हो मै उस स्थान से दूरी रखूँगी । तथा @narendramodi और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मै रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020मै भोपाल से आज रवाना होऊंगी । कल शाम अयोध्या पहुँचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं ऐसी स्थिति में जहाँ @narendramodi और सेकडो लोग उपस्थित हो मै उस स्थान से दूरी रखूँगी । तथा @narendramodi और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मै रामलला के दर्शन करने पहुँचूँगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, यूपी बीजेपी अध्यक्ष के अलावा यूपी सरकार के एक मंत्री भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि यूपी सरकार में मंत्री कमला रानी की रविवार को ही कोरोना से मौत हो गई थी. इससे कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि परिसर में एक पुजारी के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.