भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब पर चल रही सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती नशा मुक्ति के खिलाफ महिला दिवस आठ मार्च से अभियान शुरू करने जा रही हैं. इस अभियान का स्वरुप क्या होगा, इसका खुालासा आगे वो करेंगी. हालांकि, मध्यप्रदेश सरकार शराब की दुकानें बढ़ाने पर विचार कर रही है, पर विपक्ष के हमलावर होने के चलते बैकफुट पर है. इस बीच शराबबंदी के जरिए उमा भारती शिवराज की घेराबंदी करने में जुट गई हैं.
उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि, नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गयी है. 'खुशबू' नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की है, तथा वह उत्तराखंड में मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आयी थी. मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखा, तभी उसी समय उसका नाम 'गंगा भारती' हो गया था.
उमा भारती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, मैंने गंगा को आठ मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा है, आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको पांच दिन बाद बतायेंगी. इससे पहले उमा भारती ने पिछले दिनों ही शराबबंदी की मांग करते हुए एक के बाद एक कुल आठ ट्वीट किए थे और अपराध का बड़ा कारण शराब को बताया था.