ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC:महाकाल लोक में गिरी मूर्तियों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार करेगा,जरूरत होगी तो फिर से निर्माण - NIA Raid in Jabalpur

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जबलपुर में एनआईए व एटीएस की कार्रवाई में गिरफ्तार 3 लोगों से पूछताछ जारी है.ये आईएसआईएस के लिए काम करते थे. इनसे अभी और कई खुलासे होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में गिरी मूर्तियों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार करेगा. क्योंकि ये अभी गारंटी पीरियड में हैं.

Ujjain fallen idols in Mahakal Lok repair contractor
महाकाल लोक में गिरी मूर्तियों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार करेगा
author img

By

Published : May 29, 2023, 1:17 PM IST

महाकाल लोक में गिरी मूर्तियों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार करेगा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है "जबलपुर में हुई कार्रवाई एटीएस और एनआईए का जॉइंट ऑपरेशन था. एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में अभी और कई खुलासे होंगे. मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह जो आतंकी सोच के कीड़े हैं, इनके लिए हमारी पुलिस पेस्ट्रासाइड का काम करेगी. किसी को कहीं सिर नहीं उठाने दिया जाएगा. जहां तक वकील की बात है, वह अलग विषय विषय है."

अभी कई खुलासे होंगे: गिरफ्तार किए गए 3 लोग सैयद मसूद अली, मोहम्मद अली खान और मोहम्मद शाहिद आईएसआईएस के लिए काम करते थे. इस मामले की परतें और खुलेंगी क्योंकि इसका पूरा इन्वेस्टिगेशन एनआईए के पास है. गृह मंत्री ने कहा "मध्यप्रदेश में HUT पर कार्रवाई हो या अन्य किसी संगठन पर हो या फिर जेएमबी या फिर आईएसआईएस संगठन हो, इस पर लगातार कार्रवाई हो रही है. ये लोग वहां पर मस्जिद में मीटिंग करते थे और कट्टर विचारधारा को फैलाते थे. उनकी और भी गतिविधियां सामने आई हैं. इन्होंने अपना बिस्मिल्लाह के नाम से ग्रुप बनाया था और उस ग्रुप के माध्यम से गतिविधियां संचालित हो रही थीं."

कमलनाथ व कांग्रेस पर फिर तंज: कमलनाथ ने बयान दिया है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मंत्रालय में कांग्रेसियों फ्री एंट्री दी जाएगी, इस पर गृह मंत्री ने कहा "कमलनाथ जी को यह बात सोचना चाहिए कि वल्लभ भवन से सरकार चलती है.आइफा अवार्ड नहीं हो रहा, जो आप उसके पास जारी करोगे. हम पहले भी कहते थे कि कांग्रेस के कार्यकाल में वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. वल्लभ भवन जनता का भवन है. कांग्रेस का भवन नहीं है. वहां से जनता के लिए सरकार चलती है. कमलनाथ पर अब उम्र हावी हो रही है. इसलिए अब कुछ भी बयान दे रहे हैं."

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस तो आपदा में अवसर तलाशती है: दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित हो रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा "यह बैठक पहले दो बार टल चुकी है और आज मैं फिर कह रहा हूं कि जिस प्रकार कमलनाथ जी स्वयंभू अध्यक्ष है, स्वयंभू विपक्ष के नेता हैं, स्वयंभू भावी मुख्यमंत्री हैं, आज बड़ा विस्फोट होने वाला है." उज्जैन महाकाल मंदिर में कल आंधी से हुए नुकसान पर कांग्रेस ने कमेटी गठित की है, इस पर कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ ट्विटर और टीवी तक ही सीमित रह गई है कांग्रेस. ये लोग आपदा में अवसर ढूंढते हैं. पूरे कोरोना काल में क्या आपने देखा था कि कमलनाथ कहीं गए. महाकाल लोक में प्राकृतिक आपदा आई थी, जो भी काम वहां हुआ है वह गारंटी पीरियड में है. जो भी नुकसान हुआ है उसे ठेकेदार पुनः रिपेयर करेगा.

महाकाल लोक में गिरी मूर्तियों की मरम्मत संबंधित ठेकेदार करेगा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है "जबलपुर में हुई कार्रवाई एटीएस और एनआईए का जॉइंट ऑपरेशन था. एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में अभी और कई खुलासे होंगे. मैं पहले भी कह चुका हूं कि यह जो आतंकी सोच के कीड़े हैं, इनके लिए हमारी पुलिस पेस्ट्रासाइड का काम करेगी. किसी को कहीं सिर नहीं उठाने दिया जाएगा. जहां तक वकील की बात है, वह अलग विषय विषय है."

अभी कई खुलासे होंगे: गिरफ्तार किए गए 3 लोग सैयद मसूद अली, मोहम्मद अली खान और मोहम्मद शाहिद आईएसआईएस के लिए काम करते थे. इस मामले की परतें और खुलेंगी क्योंकि इसका पूरा इन्वेस्टिगेशन एनआईए के पास है. गृह मंत्री ने कहा "मध्यप्रदेश में HUT पर कार्रवाई हो या अन्य किसी संगठन पर हो या फिर जेएमबी या फिर आईएसआईएस संगठन हो, इस पर लगातार कार्रवाई हो रही है. ये लोग वहां पर मस्जिद में मीटिंग करते थे और कट्टर विचारधारा को फैलाते थे. उनकी और भी गतिविधियां सामने आई हैं. इन्होंने अपना बिस्मिल्लाह के नाम से ग्रुप बनाया था और उस ग्रुप के माध्यम से गतिविधियां संचालित हो रही थीं."

कमलनाथ व कांग्रेस पर फिर तंज: कमलनाथ ने बयान दिया है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मंत्रालय में कांग्रेसियों फ्री एंट्री दी जाएगी, इस पर गृह मंत्री ने कहा "कमलनाथ जी को यह बात सोचना चाहिए कि वल्लभ भवन से सरकार चलती है.आइफा अवार्ड नहीं हो रहा, जो आप उसके पास जारी करोगे. हम पहले भी कहते थे कि कांग्रेस के कार्यकाल में वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था. वल्लभ भवन जनता का भवन है. कांग्रेस का भवन नहीं है. वहां से जनता के लिए सरकार चलती है. कमलनाथ पर अब उम्र हावी हो रही है. इसलिए अब कुछ भी बयान दे रहे हैं."

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस तो आपदा में अवसर तलाशती है: दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित हो रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा "यह बैठक पहले दो बार टल चुकी है और आज मैं फिर कह रहा हूं कि जिस प्रकार कमलनाथ जी स्वयंभू अध्यक्ष है, स्वयंभू विपक्ष के नेता हैं, स्वयंभू भावी मुख्यमंत्री हैं, आज बड़ा विस्फोट होने वाला है." उज्जैन महाकाल मंदिर में कल आंधी से हुए नुकसान पर कांग्रेस ने कमेटी गठित की है, इस पर कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ ट्विटर और टीवी तक ही सीमित रह गई है कांग्रेस. ये लोग आपदा में अवसर ढूंढते हैं. पूरे कोरोना काल में क्या आपने देखा था कि कमलनाथ कहीं गए. महाकाल लोक में प्राकृतिक आपदा आई थी, जो भी काम वहां हुआ है वह गारंटी पीरियड में है. जो भी नुकसान हुआ है उसे ठेकेदार पुनः रिपेयर करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.