भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई घोषणाएं की. जहां सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व को बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. सबसे खास बात विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर उज्जैन में 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने की भी बात कही है. इसके अलावा सीएम ने देवास जिले के नवाचार की तारीफ करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ की. साथ ही सीएम ने मिलेट्स अनाज को बढ़ावा देने की भी बात कही है.
-
मध्यप्रदेश में #महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में श्रद्धालुओं के द्वारा 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।
श्री महाकाल महालोक अलौकिक है और यहां प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोग अपनी श्रद्धा का प्रकटीकरण करते हैं। pic.twitter.com/SIaEORqzpb
">मध्यप्रदेश में #महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में श्रद्धालुओं के द्वारा 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।
श्री महाकाल महालोक अलौकिक है और यहां प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोग अपनी श्रद्धा का प्रकटीकरण करते हैं। pic.twitter.com/SIaEORqzpbमध्यप्रदेश में #महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में श्रद्धालुओं के द्वारा 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे।
श्री महाकाल महालोक अलौकिक है और यहां प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोग अपनी श्रद्धा का प्रकटीकरण करते हैं। pic.twitter.com/SIaEORqzpb
Mahashivratri 2023: MP में हैं उत्तर के सोमनाथ, मुगलकाल में हुए हमले, जानिए रोचक कथा
दीपों से जगमग होगी महाकाल नगरी: सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि पर उज्जैन में श्रद्धालुओं द्वारा 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे. श्री महाकाल महालोक अलौकिक है और यहां प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोग अपनी श्रद्धा का प्रकट करने पहुंचते हैं. बता दें महाकाल में मंदिर में शिव नवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है. शिव नवरात्रि के पहले दिन से ही महाकाल के विवाह की तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन जब महाकाल दूल्हा बनेंगे तो उस दिन महाकाल की नगरी उज्जैन 21 लाख दीपों से प्रज्ज्वलित होगी.
-
हमारी विकास यात्राएं नवाचार के साथ निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं। अब तक विकास यात्रा में 20606 लोकार्पण तथा 15457 भूमिपूजन हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देवास जिले में 'मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल' अभियान चलाकर 1700 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प लिया गया है। pic.twitter.com/uyjz51kOAi
">हमारी विकास यात्राएं नवाचार के साथ निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं। अब तक विकास यात्रा में 20606 लोकार्पण तथा 15457 भूमिपूजन हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
देवास जिले में 'मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल' अभियान चलाकर 1700 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प लिया गया है। pic.twitter.com/uyjz51kOAiहमारी विकास यात्राएं नवाचार के साथ निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं। अब तक विकास यात्रा में 20606 लोकार्पण तथा 15457 भूमिपूजन हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
देवास जिले में 'मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल' अभियान चलाकर 1700 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प लिया गया है। pic.twitter.com/uyjz51kOAi
सीएम ने की देवास की तारीफ: मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर देवास के स्मार्ट स्कूल की तारीफ की है. सीएम ने कहा कि आज एक नवाचार का मैं जिक्र करूंगा. सीएम ने कहा कि हमारी विकास यात्राएं नवाचार के साथ निरंतर आगे बढ़ रहीं हैं. अब तक विकास यात्रा में 20606 लोकार्पण व 15457 भूमिपूजन हुए हैं. देवास जिले में 'मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल' अभियान चलाकर 1700 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाने का संकल्प भी लिया गया है. सीएम ने देवास जिले के नवाचार की तारीफ करते हुए संबधित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने मिलेट्स को बढ़ावा देने का अभियान छेड़ा हुआ है। @AIIMSBhopal में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने की पहल की गई है। हृदयरोग, मधुमेह और मोटापे आदि का जोखिम कम करने में हमारा श्री अन्न अचूक औषधि का काम करते हैं। pic.twitter.com/HHjzGe62Ou
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने मिलेट्स को बढ़ावा देने का अभियान छेड़ा हुआ है। @AIIMSBhopal में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने की पहल की गई है। हृदयरोग, मधुमेह और मोटापे आदि का जोखिम कम करने में हमारा श्री अन्न अचूक औषधि का काम करते हैं। pic.twitter.com/HHjzGe62Ou
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने मिलेट्स को बढ़ावा देने का अभियान छेड़ा हुआ है। @AIIMSBhopal में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने की पहल की गई है। हृदयरोग, मधुमेह और मोटापे आदि का जोखिम कम करने में हमारा श्री अन्न अचूक औषधि का काम करते हैं। pic.twitter.com/HHjzGe62Ou
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 16, 2023
G-20 Summit 2023: इंदौर में हुई कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM बोले-MP बनेगा मिलेट की राजधानी
एम्स में मिलेट्स को किया शामिल: सीएम ने पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए मिलेट वर्ष को लेकर कहा कि मिलेट्स अभियान को बढ़ावा देने के लिए अभियान छेड़ा हुआ है. जिसके लिए एम्स में भर्ती मरीजों को मिलने वाले भोजन में मिलेट (मोटे अनाज) को शामिल करने की पहल की गई है. सीएम ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि यह 'श्री अन्न' हृदयरोग, मधुमेह और मोटापे आदि को कम करने में अचूक औषधि का काम करते हैं. आपको बता दें कि मोटा अनाज (बाजरा, जुआर, कांगनी, रागी) को ही मिलेट कहते हैं.