भोपाल। राजधानी के कलियासोत डैम में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों छात्रों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची चूनाभट्टी थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया.
मिसरोद और आनंद नगर के रहने वाले तीन दोस्त ऋतिक, स्पर्श और सुमित कलियासोत डैम पर नहाने आए थे. इस दौरान ऋतिक और स्पर्श नहाने चले गए और देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. वहीं तीसरे छात्र सुमित ने पास के मंदिर के पुजारी को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और गोताखोर पुजारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे. दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.
बता दें कि कलियासोत डैम पर इसी तरह डूबने की घटना लगातार होती रहती हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और सुरक्षा के यहां कोई इन्तजाम नहीं है.