भोपाल। राजधानी के क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीहोर से लाकर हिरण का मांस बेचने के आरोप में क्राइम पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से हिरण का मांस भी बरामद किया है. वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों तस्करों पर ये कार्रवाई की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि सीहोर से दो युवक गाड़ी में हिरण का मांस लेकर निकले हैं. वहीं पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों को जहांगीराबाद थाने के पास घेराबंदी कर धर दबोचा.
आरोपियों का कहना है कि जिले में वे हिरण का मांस चुनिंदा लोगों के पास पहुंचाते है, जिससे उन्हें सीहोर के मुकाबले राजधानी में ज्यादा पैसा मिलता है. पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो हिरण का मांस सीहोर से मंगाते हैं.