भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. देर शाम एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए. जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तबादलों की और भी कई सूचियां सामने आ सकती हैं.
आईसीपी केसरी को आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली की नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके पहले वे अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग व आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
मोहम्मद सुलेमान को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग व प्रवासी भारतीय विभाग के साथ योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके पहले मोहम्मद सुलेमान प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक व संख्यिकी विभाग कुटीर ग्राम उद्योग विभाग, प्रवासी भारतीय विभाग के पद पर तैनात थे.
केसी गुप्ता को प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग, आयुक्त उद्योग मध्यप्रदेश व प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम भोपाल के साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन व ग्राम उद्योग विभाग का प्रभात अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है.