भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह बेखौफ होकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है. जहां मूनलाइट मैरिज गार्डन के सामने से चोर मिनटों में कार उड़ा कर ले गए. हालांकि वाहन चोरी की पूरी वारदात गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दो शातिर चोर मूनलाइट मैरिज गार्डन के सामने पहुंचते हैं और चारों तरफ रेकी करते हैं. इसके बाद इनमें से एक युवक कार के पास आकर खड़ा हो जाता है और दूसरा युवक सड़क पर खड़ा होकर निगरानी करता है. जब चोर आश्वस्त हो जाते हैं कि आस पास कोई नहीं है तब कार के पास खड़ा युवक अपनी जेब से एक चाबी निकालता है और कार का गेट खोलता है. थोड़ी ही देर में दूसरा युवक भी कार के अंदर दाखिल होता है और कुछ मिनटों में ही चोर कार को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.
फ़ास्ट फ़ूड की दुकान लगाता है कार मालिक
स्कूलों को सता रही है परिणाम की चिंता!
दरअसल परवेज खान नामक युवक भोपाल रेलवे स्टेशन के पास फास्ट फूड की दुकान लगाता है और वह एक शादी समारोह में शरीक होने मूनलाइट गार्डन आया हुआ था. समारोह के बाद जब परवेज और उसका परिवार बाहर निकले तो कार नहीं मिली. जिसके बाद परवेज ने इसकी शिकायत कोहेफिजा थाना पुलिस से की है. परवेज की शिकायत पर कोहेफिजा थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और जब मैरिज गार्डन के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए तो उसमें दो युवक कार चोरी करते नजर आए, लिहाजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.