इंदौर : इंदौर में बीते 7 दिन से अपनी मांगों को लेकर एक एनआरआई भूख हड़ताल पर बैठा रहा. रूस में कारोबार करने वाला ये बिजनेसमैन शहर के रीगल चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पर अनशन कर रहा. इस दौरान पुलिस ने उसकी मांग को गंभीरता से नहीं लिया. इस कारोबारी के खिलाफ दिल्ली के कुछ कारोबारियों ने इंदौर आकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी. दिल्ली के कारोबारियों ने एनआरआई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इसके साथ ही फैक्ट्री के कर्मचारियों को वेतन नहीं देने का भी आरोप है.
धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
दिल्ली के कारोबारियों की शिकायत की जांच करते हुए इंदौर पुलिस ने रशियन कारोबारी गौरव अहलावत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. उस पर दो करोड रुपए की हेराफेरी करने का आरोप है. आरोपों से घिरने के बाद रशियन कारोबारी गौरव अहलावत ने बचने के लिए सारे उपाय किए. अहलावत का प्रयास था कि शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इधर, इंदौर पुलिस दिल्ली के कारोबारियों की शिकायत पर लगातार जांच करती रही.
- दिल्ली के व्यापारियों ने रशियन कारोबारी के खिलाफ खोला मोर्चा, जनसुनवाई में लगाई गुहार
- रशियन कारोबारी के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, चार महीने से वेतन न देने का आरोप
दो करोड़ की हेराफेरी, मां के बैंक खातों में भेजी रकम
पुलिस ने जांच करने के बाद रशियन कारोबारी गौरव अहलावत और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. अहलवावत पर आरोप है कि उसने निजी कंपनी के बैंक खाता से 2 करोड रुपए की राशि स्थानांतरित कर अपनी मां के बैंक खातों में भेजी है. प्रकरण दर्ज होते ही रूसी कारोबारी भूख हड़ताल स्थल से गायब हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.