भोपाल। जिले के चुनाभट्ठी क्षेत्र अंतर्गत कलियासोत डैम में रंग पंचमी के दिन नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रंग पंचमी का त्योहार मनाने गए थे बच्चे
शुक्रवार को भी रंग पंचमी का त्योहार मनाने के बाद ये बच्चे कलियासोत डैम पहुंचे थे. जहां खेलते वक्त गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मौत हो गई. परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस से की . पुलिस को घटनास्थल पर बच्चों की साइकिल और कपड़े दिखाई दिए . जिसके बाद गोताखोर की टीम को सूचना दी गई. शनिवार की सुबह दोनों के शवों को बाहर निकाला गया.
सतपुड़ा डैम से चाइनिज झालर को हटाने की छिड़ी जंग, खत्म करने जुटे सैकड़ों हाथ
पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल
इस पूरे मामले में पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का आरोप है, कि इतने संवेदनशील इलाके में अगर बच्चे नहाने जा रहे हैं तो वहां पर सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं हैं. डैम में मगरमच्छ भी हैं, इसके बावजूद वहां कोई सिक्योरिटी नहीं है.