भोपाल। आखिरकार कांग्रेस की अंतकलह खुलकर सामने आ गई है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 20 फरवरी को महंगाई के विरोध में बंद के दौरान मीटिंग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें विभा पटेल के समर्थक और जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे, अनिल मिश्रा के बीच हाथापाई हुई.
बैठक में बंद को लेकर रणनीति पर चर्चा की जा रही थी इसी दौरान विभा पटेल के समर्थक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के बेटे में हाथापाई हो गई. मारपीट का कारण अलग-अलग इलाकों में बंद के दौरान जिम्मेदारी ले जाने को थी तभी क्षेत्र बांटने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ भी हॉल में बदतमीजी की गई. इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान मंच पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
कांग्रेस विधायक के 15 ठिकानों पर IT का छापा
बंद को लेकर हो चल रही थी बैठक
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बंद को लेकर दोपहर 2 बजे बैठक शुरू हुई. बैठक में कई क्षेत्रों के पार्षद समेत कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान अलग अलग इलाकों की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए. बताया जा रहा है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे अनिल मिश्रा की ओर से हाथापाई शुरू हुई. हालांकि कैलाश मिश्रा ने उनके बेटे के इस विवाद में शामिल होने से इंकार किया है.
संगठन मंत्री चंद्रप्रभा शेखर ने इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा कि यह एक पारिवारिक विवाद है. उन्होंने साफ किया कि यह कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि किसी मीडियाकर्मी के कुछ हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं.