भोपाल। क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर को ब्लैकमेल करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं. बता दें कि, हमीदिया अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक मरावी ने शिकायत की थी कि, एक निजी समचार चैनल के मालिक सहित कर्मचारी उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने न्यूज चैनल के मालिक सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मामले में एक कैमरामैन सहित दो महिलाएं फरार हैं. बताया जा रहा है कि, फरार महिलाओं में से एक महिला ने डॉक्टर मरावी पर छेड़छाड़ की शिकायत भी दर्ज कराई थी. महिला का कहना है कि, वह डॉक्टर मरावी के पास इलाज कराने गई थी. जहां मरावी ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की. जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर मरावी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
वहीं अब डॉक्टर मरावी ने ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की मांग करने का शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, साथ ही ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.