ETV Bharat / state

Bhopal Crime News : भोपाल में फर्जी बही बनाकर जमानत लेने के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, दमोह में भी एक मामला - फर्जी बही बनाकर जमानत लेने के मामले

भोपाल क्राइम ब्रांच ने फर्जी बही प्रकरण में वर्ष 2016 से फरार चल रहे तो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी फर्जी बही बनाने वाले जीवन मीणा का सहयोगी रहे हैं. आरोपी इस पूरे प्रकरण में पूर्व में साल 2015 में गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद जमानत मिलने के बाद ये लोग फरार हो गए. ये आरोपी कई लोगों की फर्जी बही से जमानत करवा चुके हैं. आरोपी काफी लंबे समय से ठिकाने बदल कर फरारी काट रहे थे. (Two absconding accused arrested) (Bail by fake Book Bahi)

Two absconding accused arrested
फर्जी जमानत लेने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 5:58 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल को सूचना मिली कि फर्जी बही मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपियो में से मूलचंद उर्फ देवी लाल भोपाल के कोहेफिजा क्षैत्र मे घूम रहा है. दूसरा आरोपी भगवान दास सिंह मीणा पिता है. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पुराना आरटीओ कार्यालय पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची.

फर्जी जमानत लेने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दोनों 2015 में गिरफ्तार हुए थे : आरोपी इस पूरे प्रकरण में पूर्व में साल 2015 में गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद जमानत मिलने के बाद ये लोग फरार हो गए. ये आरोपी कई लोगों की फर्जी बही से जमानत करवा चुके हैं. आरोपी काफी लंबे समय से ठिकाने बदल कर फरारी काट रहे थे. वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भगने का प्रायस कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसने अपना नाम मूलचंद उर्फ देवी लाल बताया. उसे मौके से गिरफ्तार कर थाना क्राइम ब्रांच लाया गया. दूसरे आरोपी को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आकाश गार्डन के पास सीहोर रोड बैरागढ़ से गिरफ्तार किया गया. उसने अपना नाम भगवान दास सिंह बताया.

Husband Torture Unnatural Sex:पति करता था अननैचुरल सेक्स, पीड़ित पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ 377 का केस, आरोपी फरार

दमोह में नकली बही लेकर पहुंचा, पकड़ा गया : दमोह में नकली बही लेकर एक प्रकरण में जमानत लेने पहुंचे जमानतदार को न्यायालय ने पुलिस के हवाले कर दिया. प्रथम श्रेणी न्यायालय में विचाराधीन एक प्रकरण में जमानत लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश प्रकाश उईके की न्यायालय में विचाराधीन एक मामले में जमानतदार संतोष पुत्र परसादी सोनी उम्र 44 वर्ष निवासी बगिया मोहल्ला जमानत लेने के लिए बही लेकर गया. जैसे ही ये बही न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत की गई तो उस पर तहसीलदार के पद मुद्रा एवं दस्तखत नहीं मिले. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी संतोष सोनी को हिरासत में ले लिया.

(Two absconding accused arrested) (Bail by fake Book Bahi)

भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल को सूचना मिली कि फर्जी बही मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपियो में से मूलचंद उर्फ देवी लाल भोपाल के कोहेफिजा क्षैत्र मे घूम रहा है. दूसरा आरोपी भगवान दास सिंह मीणा पिता है. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पुराना आरटीओ कार्यालय पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची.

फर्जी जमानत लेने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

दोनों 2015 में गिरफ्तार हुए थे : आरोपी इस पूरे प्रकरण में पूर्व में साल 2015 में गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद जमानत मिलने के बाद ये लोग फरार हो गए. ये आरोपी कई लोगों की फर्जी बही से जमानत करवा चुके हैं. आरोपी काफी लंबे समय से ठिकाने बदल कर फरारी काट रहे थे. वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भगने का प्रायस कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसने अपना नाम मूलचंद उर्फ देवी लाल बताया. उसे मौके से गिरफ्तार कर थाना क्राइम ब्रांच लाया गया. दूसरे आरोपी को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आकाश गार्डन के पास सीहोर रोड बैरागढ़ से गिरफ्तार किया गया. उसने अपना नाम भगवान दास सिंह बताया.

Husband Torture Unnatural Sex:पति करता था अननैचुरल सेक्स, पीड़ित पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुआ 377 का केस, आरोपी फरार

दमोह में नकली बही लेकर पहुंचा, पकड़ा गया : दमोह में नकली बही लेकर एक प्रकरण में जमानत लेने पहुंचे जमानतदार को न्यायालय ने पुलिस के हवाले कर दिया. प्रथम श्रेणी न्यायालय में विचाराधीन एक प्रकरण में जमानत लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश प्रकाश उईके की न्यायालय में विचाराधीन एक मामले में जमानतदार संतोष पुत्र परसादी सोनी उम्र 44 वर्ष निवासी बगिया मोहल्ला जमानत लेने के लिए बही लेकर गया. जैसे ही ये बही न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत की गई तो उस पर तहसीलदार के पद मुद्रा एवं दस्तखत नहीं मिले. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी संतोष सोनी को हिरासत में ले लिया.

(Two absconding accused arrested) (Bail by fake Book Bahi)

Last Updated : Jun 24, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.