भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल को सूचना मिली कि फर्जी बही मामले में चार साल से फरार चल रहे आरोपियो में से मूलचंद उर्फ देवी लाल भोपाल के कोहेफिजा क्षैत्र मे घूम रहा है. दूसरा आरोपी भगवान दास सिंह मीणा पिता है. मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पुराना आरटीओ कार्यालय पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची.
दोनों 2015 में गिरफ्तार हुए थे : आरोपी इस पूरे प्रकरण में पूर्व में साल 2015 में गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद जमानत मिलने के बाद ये लोग फरार हो गए. ये आरोपी कई लोगों की फर्जी बही से जमानत करवा चुके हैं. आरोपी काफी लंबे समय से ठिकाने बदल कर फरारी काट रहे थे. वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भगने का प्रायस कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. उसने अपना नाम मूलचंद उर्फ देवी लाल बताया. उसे मौके से गिरफ्तार कर थाना क्राइम ब्रांच लाया गया. दूसरे आरोपी को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आकाश गार्डन के पास सीहोर रोड बैरागढ़ से गिरफ्तार किया गया. उसने अपना नाम भगवान दास सिंह बताया.
दमोह में नकली बही लेकर पहुंचा, पकड़ा गया : दमोह में नकली बही लेकर एक प्रकरण में जमानत लेने पहुंचे जमानतदार को न्यायालय ने पुलिस के हवाले कर दिया. प्रथम श्रेणी न्यायालय में विचाराधीन एक प्रकरण में जमानत लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश प्रकाश उईके की न्यायालय में विचाराधीन एक मामले में जमानतदार संतोष पुत्र परसादी सोनी उम्र 44 वर्ष निवासी बगिया मोहल्ला जमानत लेने के लिए बही लेकर गया. जैसे ही ये बही न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत की गई तो उस पर तहसीलदार के पद मुद्रा एवं दस्तखत नहीं मिले. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी संतोष सोनी को हिरासत में ले लिया.
(Two absconding accused arrested) (Bail by fake Book Bahi)