भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के आकस्मिक निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. हृदयाघात के चलते हुए आकस्मिक निधन के बाद कांग्रेस कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि सुंदरलाल तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. रीवा से वह लोकसभा सदस्य भी रहे और रीवा की गुड़ विधानसभा से विधायक भी रहे. संगठन में कई महत्वपूर्ण पद पर उन्होंने काम किया. रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहने के अलावा प्रदेश संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने अपनी सेवा दी है.
राजीव सिंह ने कहा कि उनका अचानक इस तरह से जाना हम सभी लोगों को स्तब्ध कर गया है. प्रदेश कांग्रेस इस घटना से शोक में है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह उनको अपने चरणों में सादर स्थान दें और परिवार और उनके क्षेत्र के लोगों को इस असहनीय दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें.