भोपाल। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें देशभर में याद किया जा रहा है. एमपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद रहे.
सभी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यकाल को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि आज इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर हम उन्हें याद कर रहे हैं. इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान वह काम किए, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. उन्होंने समाज के हर तबके के लिए कल्याणकारी कार्य किए.
कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने इस देश के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए. उन्होंने ना सिर्फ देश को मजबूत बनाने का काम किया, बल्कि देश के गरीब लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया. इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, जनता को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति दिलाई.