ETV Bharat / state

आदिवासियों को मिलेगा जमीन का पट्टा: कृषि मंत्री कमल पटेल - Possession land lease

कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसी जमीन पर कई सालों से काबिज आदिवासियों को उस जमीन का पट्टा दिए जाने की बात कही है. मंत्री ने कहा कि आदिवासी भाइयों को ही उनके कब्जे की जमीन का पट्टा मिलेगा. अगर उस जमीन पर किसी अन्य का कब्जा है तो उसे निरस्तर कर दिया जाएगा.

Tribals will get land lease occupied for years in bhopal
आदिवासियों को मिलेगा सालों से कब्जा जमीन का पट्टा
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 2:34 AM IST

भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिस जमीन पर आदिवासी वर्ग के लोग वर्षों से काबिज हैं, उन्हें उस जमीन का पट्टा दिया जायगा. कब्जाधारी आदिवासियों की जमीनों के पट्टे यदि अन्य लोगों के नाम पर है तो उन्हें तत्काल निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

हरदा जिले के आदिवासियों ने मंत्री कमल पटेल से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. उन्होंने बताया था कि जमीनों पर कब्जा आदिवासियों का ही है. लेकिन पट्टे किसी और के नाम होने से उन्हें राजस्व संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद मंत्री कमल पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी हरदा को निर्देश दिये कि आदिवासियों की कब्जे वाली भूमि पर पट्टा जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाये. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिस जमीन पर आदिवासी वर्ग के लोग वर्षों से काबिज हैं, उन्हें उस जमीन का पट्टा दिया जायगा. कब्जाधारी आदिवासियों की जमीनों के पट्टे यदि अन्य लोगों के नाम पर है तो उन्हें तत्काल निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

हरदा जिले के आदिवासियों ने मंत्री कमल पटेल से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. उन्होंने बताया था कि जमीनों पर कब्जा आदिवासियों का ही है. लेकिन पट्टे किसी और के नाम होने से उन्हें राजस्व संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद मंत्री कमल पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी हरदा को निर्देश दिये कि आदिवासियों की कब्जे वाली भूमि पर पट्टा जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाये. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.