भोपाल। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन कांग्रेस के ही आदिवासी विधायक और जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा अपनी पार्टी के लिए ही मुश्किलें खड़ी कर सकते है.
![loksabha election, mp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2689395_bhopal.jpg)
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद हीरालाल अलावा का बड़ा बयान सामने आया है, अलावा का कहना है कि हमने जयस की तरफ से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखा है कि वह 4 आदिवासी लोकसभा सीट पर जयस के कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाएं, जिसमें धार,खरगोन, बैतूल और रतलाम सीट शामिल है.
बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दिया प्रस्ताव
हीरालाल अलावा ने कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी जाती है तो कई और राजनीतिक पार्टियों के लिए हमने रास्ते खुले रखे हैं, वहीं बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी बातचीत का प्रस्ताव दिया है, उन्होंने कहा कि जयस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में फैसला लिया गया है कि अगर कांग्रेस जयस कार्यकर्ताओं को दरकिनार करती है तो कई और राजनीतिक पार्टियों से बात की जायेगी, अगर रास्ते वहां से भी बेहतर रिजल्ट नहीं निकलता है तो निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे.हीरालाल अलावा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कांग्रेस पार्टी है,लेकिन उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो मजबूरन उन्हें दूसरा रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि 8 दिन के अंदर कार्यकारिणी बैठक में फैसला लिया जाएगा.